27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में पूर्व मुखिया पर दबंगई का आरोप

कहलगांव : कहलगांव सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को सन्हौला प्रखंड की घनश्यामाचक महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद अकेला और उनके पुत्र सह मुखिया पति दिलीप कुमार ने दबंगई दिखायी. उनके आदमियों ने कोर्ट परिसर में उत्पात मचाया.उस वक्त अकेला की पुत्रवधू और उक्त पंचायत की मौजूदा मुखिया वर्तिका राज बनाम गीता देवी की […]

कहलगांव : कहलगांव सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को सन्हौला प्रखंड की घनश्यामाचक महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद अकेला और उनके पुत्र सह मुखिया पति दिलीप कुमार ने दबंगई दिखायी. उनके आदमियों ने कोर्ट परिसर में उत्पात मचाया.उस वक्त अकेला की पुत्रवधू और उक्त पंचायत की मौजूदा मुखिया वर्तिका राज बनाम गीता देवी की चुनाव याचिका 09/16 की सुनवाई चल रही थी. यह आरोप वादी गीता देवी के पति अजय कुमार मंडल ने लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी.

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का है मामला : पंचायत चुनाव 2016 में सन्हौला प्रखंड की घनश्यामाचक महेशपुर पंचायत की मुखिया वर्तिका कुमारी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र होने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी गीता कुमारी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इस मामले में गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे कोर्ट में मुखिया वर्तिका राज की गवाही चल रही थी. भागलपुर से आये अधिवक्ता ब्रजेश महाराज जिरह कर रहे थे. वादी गीता देवी के पति अजय कुमार मंडल का कहना है कि कोर्ट परिसर में मैं बैठा था. तभी अकेला और उनके पुत्र मेरे पास आये और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और मेरे साथ हाथापाई करने लगे. वे मुझे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे. वादी के वकील का आरोप है कि दबंग पिता-पुत्र ने पुलिस के समक्ष भी अजय मंडल व मुझे धमकी दी.
एसडीओ व एसडीपीओ ने सुलझाया मामला : मामले की सूचना मिलते ही कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. पुलिस को देख स्कॉर्पियो पर सवार अकेला के समर्थक भाग गये. दोनों पक्षों को अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा के कार्यालय में बैठाया गया. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल की उपस्थिति में समझौता कराया गया.
पंचायत चुनाव में मतदान के दिन सन्हौला थाना में बैठा कर रखे गये थे अकेला : मई 2016 में हुए पंचायत चुनाव के मतदान वाले दिन शांति में खलल न पड़े, इसके लिए सन्हौला पुलिस ने कई लोगों को थाने में बैठा कर रखा था. इनमें घनश्यामचक महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद अकेला भी थे.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में चल रही थी गवाही
वादी के पति ने गाली गलौज, हाथापाई व अंजाम भुगतने की धमकी देने का लगाया आरोप
वादी के वकील को भी मुकदमे से अलग होने की दी धमकी
पहले भी लगा था आरोप
कोर्ट के कई वकीलों ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व भी इसी मामले में सुनवाई के दौरान पिता-पुत्र ने वादी गीता देवी, अजय कुमार मंडल एवं वकील ब्रजेश महाराज को धमकी दी थी.
विधिज्ञ संघ ने की निंदा
कहलगांव विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वकील कोर्ट परिसर में निर्भीक होकर कार्य कर सकें, इसके लिए प्रशासन कोर्ट परिसर में पुलिस बल की स्थायी नियुक्ति करें
कहते हैं पूर्व मुखिया
पुर्व मुखिया अरविंद अकेला ने कहा कि उनपर लगाये जा रहे आरोप गलत हैं.गीता देवी के वकील खुद भी दागी हैं. उनके उकसावे पर ही गीता देवी ने मेरी पुत्रवधू मौजूदा मुखिया वर्तिका राज के खिलाफ झूठा मुकदमा कोर्ट में दायर किया है. ब्रजेश महाराज मेरे खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उनकी हार हुई थी. पूर्व में भी वह मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करा चुके हैं, जिसमें मैं कोर्ट से बरी भी हो चुका हूं. कोर्ट में जिरह के दौरान मैं वहीं मौजूद था. गीता देवी के समर्थक ही मेरे बेटे को कोर्ट परिसर में धमकी दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें