भागलपुर : साेमवार की रात तेज आंधी व बारिश से हजारों कच्चे घर गिर गये. घर गिरने व वज्रपात की घटना में कोसी व पूर्व बिहार में 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. आंधी से फसलों को भारी क्षति हुई. कई जिलों में तार गिरने के कारण घंटों अंधेरा रहा. आंधी के दौरान बांका में तीन, अररिया-पूर्णिया में दो-दो, सुपौल, जमुई, खगड़िया में एक-एक मौत हो गयी. वहीं मधेपुरा में एक दर्जन लोग घायल हो गये.
Advertisement
तेज आंधी से तबाही 10 लोगों की मौत
भागलपुर : साेमवार की रात तेज आंधी व बारिश से हजारों कच्चे घर गिर गये. घर गिरने व वज्रपात की घटना में कोसी व पूर्व बिहार में 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. आंधी से फसलों को भारी क्षति हुई. कई जिलों में तार गिरने के कारण घंटों […]
बांका के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव में बारिश व तेज आंधी के दौरान विजय राउत के घर की कच्ची दीवार गिर गयी. इस घटना में विजय राउत के 12 वर्षीय पुत्र बजरंगी राउत की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना में विजय राउत व उनके छह वर्षीया पुत्री जूही कुमारी जख्मी हो गयी.
तेज आंधी से…
धोरैया थाना क्षेत्र के लौंगाय पंचायत में 64 वर्षीय सुरेश मंडल, बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराटीकर गांव में दीवाल गिरने से योगेंद्र यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अररिया के रानीगंज प्रखंड के बेलसरा गोठ पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी पवन कुमार पासवान सोमवार की शाम अपनी पत्नी रेणु देवी, 14 वर्षीय पुत्री सिटी कुमारी व 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के साथ दरवाजे पर बने टीन के घर में बैठे थे.
आंधी के दौरान बेटा-बेटी पलंग
के नीचे छुप गये. जबकि पवन दरवाजा पर ही सुरक्षित जगह बैठ गया. देखते ही देखते भीषण आंधी आयी और अचानक घर की दीवार गिर गयी. दीवार में दबने से सीटी व सौरभ की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रेणु गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
जमुई में सदर थाना क्षेत्र के सनकुरहा निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि इसके चपेट में आने से उक्त गांव के दो लोग जख्मी हो गये.
सुपौल के किसनपुर थाना अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के परसा गांव में सोमवार की शाम को आयी तेज आंधी व बारिश के कारण घर गिरने से उसमें दब कर 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम लड्डूबती देवी बताया जा रहा है.
मधेपुरा के सदर प्रखंड के अलावे सिंहेश्वर, गम्हरिया, कुमारखंड व शंकरपुर प्रखंड चक्रवाती तूफान से सबसे अधिक प्रभावित हैं.
पूर्णिया के अमौर में घर गिर जाने से उसमें दब कर मो अंसार के पांच वर्षीय पुत्र सलमान की मौत हो गयी. वहीं बनमनखी मवेशी हाट के निकट आंधी के दौरान झोंपड़ी गिर जाने से भरगामा प्रखंड के वीरनगर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी चंदेश्वरी साह की मौत हो गयी. इधर जिले भर में आंधी के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
खगड़िया के पसराहा प्रखंड थाना क्षेत्र के सौढ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव में सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी एवं बारिश के दौरान दीवार गिर जाने के कारण महिला शोभा देवी की मौत अचानक हो गयी.
प्राकृतिक आपदा
बांका में तीन, अररिया-पूर्णिया में दो-दो व सुपौल, जमुई व खगड़िया में एक-एक की गयी जान
अलग-अलग जिलों में घर गिरने से दो दर्जन लोग घायल
हजारों घरों के छप्पड़ उड़े, फसलों को भारी नुकसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement