नवगछिया : महज दो माह में 1,63,402 रुपये का बिजली बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गये. रंगरा प्रखंड के कुमादपुर के उपभोक्ता वीरेंद्र ठाकुर पिछले 10 दिनों से बिजली विभाग का चक्कर लगा कर परेशान हो चुके हैं. वीरेंद्र ठाकुर के पुत्र मोनू ठाकुर ने बताया कि उनके घर में बिजली का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है.
मोनू ने कहा कि वह लोग पिछले कई दिनों से बिजली कार्यालय नवगछिया का चक्कर लगा परेशान हो चुके हैं, लेकिन बिल ठीक नहीं हो रहा है. बिचौलियों और दलालों के माध्यम से रकम वसूलने के लिए ठेका कंपनी जान कर गलत बिल भेज रही है, जिससे उन लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवगछिया स्थित बिजली विभाग का कार्यालय बिजली बिल संबंधी गड़बड़ी का त्वरित निबटारा करने में पूरी तरह से अक्षम है. रंगरा के जेई प्रवीण कुमार ने कहा कि आवेदक को ऑनलाइन शिकायत करने से जल्दी फायदा मिलेगा.