24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाता के मजार पर बिहपुर खानकाह की ओर से की गयी चादरपोशी

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में चल रहे दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स-ए-पाक में रविवार को बिहपुर के खानकाह-ए-मोहब्बतिया की ओर से लगातार 140वें वर्ष गद्दीनशीं कौनेन खां फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी की अगुआई में चादरपोशी की गयी. मौके पर गद्दीनशीं ने कहा कि दाता के दर […]

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में चल रहे दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स-ए-पाक में रविवार को बिहपुर के खानकाह-ए-मोहब्बतिया की ओर से लगातार 140वें वर्ष गद्दीनशीं कौनेन खां फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी की अगुआई में चादरपोशी की गयी. मौके पर गद्दीनशीं ने कहा कि दाता के दर पर सच्चे मन से मांगी गयी मुराद जरूर पूरी होती है. मौके पर कर्रार खां, रहबर खां, रहनुमा खां, मौलाना मो मोब्बशीर आलम,

मौलाना मो राकीब आलम, कारी मो जियाउल हक, रिजवान खां, फारूक आलम नक्शबंदी, ताजउद्दीन खाँ, मो मेराज आलम नक्शबंदी, गुलाम पंजतन, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे. शनिवार की देर रात से ही देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे जायरीनों द्वारा यहां चादरपोशी, नियाज फातिहा व पूजा करने का सिलसिला शुरू हो गया. मेला परिसर से लेकर पूरे क्षेत्र में जायरीनों की भीड़ लगी है. उर्स कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम तक दो लाख से अधिक जायरीन दाता के मजार की जियारत कर चुके हैं.

रेलवे वेंडर समिति ने की चादरपोशी : बिहपुर. हर साल की तरह इस बार भी दाता के मजार पर बिहपुर-जमालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फूलेश्वर मंडल की अगुआई में बिहपुर रेलवे वेंडर समिति की ओर से चादरपोशी की गयी.

सांसद आज करेगें चादरपोशी

भागलपुर के सांसद बूलो मंडल सोमवार को अपराह्न तीन बजे दाता के मजार पर चादरपोशी करेंगे. यह जानकारी राजद नेता नंदू यादव व प्रखंड युवा राजद के अध्यक्ष महमूद गजनवी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें