Advertisement
पांच हजार छात्र एक साथ दे सकेंगे परीक्षा
भागलपुर: परीक्षा भवन की इच्छा पूरी होने वाली है. जगलाल उच्च विद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शुरू है. 18 माह में भवन बनकर तैयार हो जायेगा. पांच मंजिला भवन के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की लागत आयेगी. बिहार एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य मुकम्मल होने के बाद परीक्षा […]
भागलपुर: परीक्षा भवन की इच्छा पूरी होने वाली है. जगलाल उच्च विद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शुरू है. 18 माह में भवन बनकर तैयार हो जायेगा. पांच मंजिला भवन के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की लागत आयेगी. बिहार एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य मुकम्मल होने के बाद परीक्षा भवन में एक साथ करीब पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए शिक्षा विभाग को स्कूल-कॉलेज के दरवाजे पर दस्तक नहीं देना होगा. परीक्षा भवन के निर्माण के बाद मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन यहीं होगा. यहीं कॉपियों में बारकोडिंग होगी.
यहीं होगा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय
परीक्षा भवन में ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय भी होगा. फिलहाल राजकीय बालिका उवि में यह दफ्तर चल रहा है. यहां आने में लोगों को दिक्कत हो रही है. सात फरवरी से दफ्तर चल रहा है, लेकिन महज 20 से 25 छात्र ही यहां पहुंच पाये हैं. दफ्तर की जानकारी देने के लिए बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. बोर्ड कार्यालय में 2005 से 2016 तक के छात्र मार्क शीट में करेक्शन करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को बोर्ड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा.
शिक्षा भवन के लिए जमीन की तलाश
परीक्षा भवन की आस तो पूरी होने वाली है, लेकिन शिक्षा भवन के लिए अभी भी जमीन की तलाश जारी है. टीएनबी कॉलेजिएट से एनओसी नहीं मिलने से अब बरारी उवि में शिक्षा भवन के लिए जमीन की तलाश हो रही है. जमीन की नापी होनेवाली है. स्कूल में बाउंड्रीवॉल भी बनेगा. डीइओ ने एनओसी के लिए प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखी है.
पांच मंजिला होगा भवन
डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा भवन का निर्माण शुरू है. पांच मंजिला भवन होगा. यहां एक साथ पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड कार्यालय भी यहीं बनेगा. यहीं कॉपियों का मूल्यांकन भी होगा.
18 माह में तैयार होगा भवन : जेई
जेई दीपेन मंडल ने बताया कि जगलाल उवि में खुदाई का काम कर लिया गया है. नक्शा के मुताबिक काम होगा. 18 माह में परीक्षा भवन का निर्माण मुकम्मल कर लिया जायेगा. करीब 15 करोड़ की लागत आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement