बिहपुर : प्रखंड की बीडीओ छाया कुमारी पर बभनगामा पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने कमीशन लेने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस संबंध में मुखिया ने मंगलवार को आयुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीडीओ सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अपना नियम चला रही हैं. मुखिया ने कहा है कि मैं अपनी पंचायत से तीसरा बार मुखिया पद पर नर्विाचित हुई हूं. विकास कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं.
लेकिन, पंचायत विकास के लिए 14वीं वित्त योजना की राशि पर बीडीओ ने इंडियन बैंक, भागलपुर को आदेश जारी कर निकासी पर रोक लगा दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीडीओ को जिस पंचायत से दस प्रतिशत कमीशन मिलता है, वहां की निकासी पर रोक नहीं लगाती है और जिस पंचायत से कमीशन नहीं मिलती वहां की निकासी पर रोक लगा देती हैं.
मुखिया ने कहा है कि बीडीओ की शिकायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवगछिया से भी कर चुकी हूं. पीएम आवास योजना में भी कमीशन नहीं देने के कारण उन्होंेने चयनित सूची को रद्द कर दिया है. मुखिया ने आयुक्त् से बीडीओ पर विभागीय कारवाई करने की मांग की है.