24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम साहब! आप से ही दुकानदारों की उम्मीद

दुकानदारों में आवंटन को लेकर संशय बरकरार ग्राहक की कमी से बाजार पर छाया आर्थिक संकट सुरक्षा व बिजली के नाम पर नहीं हो रहा ठोस उपाय भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में 1147 दुकानों में खुली 50 से अधिक दुकानों के मालिक के सामने आवंटन के जारी होने या रद्द होने को लेकर संशय […]

दुकानदारों में आवंटन को लेकर संशय बरकरार

ग्राहक की कमी से बाजार पर छाया आर्थिक संकट
सुरक्षा व बिजली के नाम पर नहीं हो रहा ठोस उपाय
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में 1147 दुकानों में खुली 50 से अधिक दुकानों के मालिक के सामने आवंटन के जारी होने या रद्द होने को लेकर संशय बरकरार है. दुकानदारों ने कहा कि डीएम साहब, आप से ही दुकानदारों की उम्मीद है. बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में मनमानी का काम तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने किया. ग्राहक की कमी से बाजार में आर्थिक संकट पहले से ही छाया था, अब बाजार के विवाद में होने से और भी गहरा गया है.
मिठाई दुकानदार सिया लाल मंडल ने कहा कि दुकानें नहीं खोली गयी है, इस कारण बाजार में चहल-पहल कम है. सुरक्षा के नहीं होने से मजबूरन दुकान में साेते हैं. होटल व्यवसायी देव नंदन गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले घंटाघर में वह दुकान करते थे. बाजार समिति में दुकान आवंटन के समय वह यह सोच कर आये थे कि बागबाड़ी फिर से बस जायेगा. यही बात अशाेक मंडल ने भी कहीं. धर्मकांटा करनेवाले अजय शंकर प्रसाद ने कहा कि नौ माह से आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी, तभी प्रशासन को जांच में आनेवाली बिंदुओं को लेकर कुमार अनुज से चर्चा करनी चाहिए थी. अभी जांच के नाम पर बाजार को विवादित कर दिया गया. गरमी में बिना बिजली के दुकानदारों को रहना पड़ता है. इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
20 लाख 90 हजार का कोई अता-पता नहीं
बागबाड़ी बाजार समिति घोटाले में 1045 दुकानों के आवंटन करने के नाम पर 20 लाख 90 हजार रुपये का कोई अता-पता नहीं है. प्रत्येक दुकानदार से 3500 रुपये में से 1500 रुपये की रसीद और शेष 2000 रुपये की रसीद कुमार अनुज को देने की बातें सामने आयी है. अनुमंडल कार्यालय से ऐसी कुल 1003 रसीद की प्रति जांच दल से प्राप्त हुई है. इन रसीद के तहत 22 लाख 59 हजार 500 रुपये लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें