कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के जयतिपुर गांव में पति की गिरफ्तारी का विरोध करने पर थाना के एक एसआइ के कहने पर इशारे पर चौकीदार ने चार माह की गर्भवती महिला को पीटकर बेहोश कर दिया. गंभीर अवस्था में सास, ससुर व उसके पड़ोसी उसे ने उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां उसका ईलाज चल रहा है.
Advertisement
गर्भवती को चौकीदार ने पीटकर किया बेहोश
कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के जयतिपुर गांव में पति की गिरफ्तारी का विरोध करने पर थाना के एक एसआइ के कहने पर इशारे पर चौकीदार ने चार माह की गर्भवती महिला को पीटकर बेहोश कर दिया. गंभीर अवस्था में सास, ससुर व उसके पड़ोसी उसे ने उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां उसका […]
क्या है मामला : रामपुर पंचायत के जयतिपुर गांव के अजय दास का उसके पड़ोसी झामू दास, रामेश्वर दास व श्याम दास के साथ जमीन विवाद चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों की तरफ से शिवनारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अजय दास के पक्ष का कहना है कि पिछले दिनों एक पुरानी दीवार की मरम्मत कराने के दौरान झामू दास, रामेश्वर दास और श्याम दास ने तोड़ दिया. इसके विरोध में अजय दास ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था.
साथ ही वह एसएसपी कार्यालय में सीधे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाायी. मंगलवार को जांच के लिए पुलिस पहुंची. एक एएसआइ को पुलिस बल के साथ लेकर गांव का चौंकीदार दीपक पासवान गांव पहुंचा और अजय दास को पकड़कर ले जाने लगा. अजय की पत्नी कलावती देवी ने विरोध किया, तो इससे गुस्साये चौंकीदार ने कलावती देवी को पीट दिया.
गर्भवती होने के कारण पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गयी. पुलिस अजय को लेकर थाना चली गयी. इधर कलावती देवी को सास कौशल्या देवी, ससुर गुणेश्वर दास ग्रामीणों की सहायता से कहलगांव अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉ लखन मूर्मू ने बेहोश महिला का इलाज किया. डॉ मूर्मू ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement