भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार की बेरूखी से बिहार का विकास बाधित हो रहा है. मोदी सरकार बिहार के हर क्षेत्र में हकमारी कर रही है. सांसद श्री मंडल, नाथनगर प्रखंड के नूरपुर पंचायत बलुवा टोला, राघोपुर टीकर, करेला में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री जनता से चुनाव में किये गये वादे तीन साल बाद भी पूरे नहीं किये. मौके पर राजद नेता नरेश यादव, रिंकू राज, संजय यादव, अली खान, सचिदानंद मंडल, अभय मंडल, आफताब आलम, राजेश राणा,नंदू यादव, चेतन शर्मा आदि मौजूद थे.