भागलपुर : हर दिन नगर निगम को लेकर वार्ड में समीकरण बदल रहे हैं. प्रचार में आज जो लोग एक प्रत्याशी के साथ घूमते नजर आते थे, वे दूसरे दिन दूसरी टोली में घूमते नजर आ रहे हैं. जो समीकरण सुबह, शाम और देर रात तक एक प्रत्याशी के पक्ष में बनता है, अगले दिन सूर्योदय के साथ वह समीकरण बदल जा रहा है.
हर दिन बदलते समीकरण से प्रत्याशी काफी परेशान हैं. पूछने पर बताया जाता है कि यह चुनाव वार्ड का चुनाव नहीं है, यह समाज का चुनाव है. सबके साथ रहना चाहिए. मत किसे देना है यह तो मतदान के दिन निर्णय लेना है. हर दिन प्रचार में नया कुछ देखने को मिल रहा है. यह सब 19 मई तक देखने को मिलेगा.