शिक्षिका ने की शिकायत, एचएम पर लगाये गंभीर आरोप
Advertisement
मवि लगमा की लड़ाई थाना पहुंची
शिक्षिका ने की शिकायत, एचएम पर लगाये गंभीर आरोप कहलगांव : मवि लगमा की लड़ाई अब कहलगांव थाना पहुंच गयी है. शुक्रवार की रात स्कूल की एक शिक्षिका कहलगांव थाना में लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने प्रभारी प्रधानाध्यापक चमकलाल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. शुक्रवार को उक्त शिक्षिका ने कहलगांव के बीइओ प्रभुनाथ […]
कहलगांव : मवि लगमा की लड़ाई अब कहलगांव थाना पहुंच गयी है. शुक्रवार की रात स्कूल की एक शिक्षिका कहलगांव थाना में लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने प्रभारी प्रधानाध्यापक चमकलाल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. शुक्रवार को उक्त शिक्षिका ने कहलगांव के बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया को भी लिखित शिकायत दी थी. पूर्व प्रधानाध्यापक सुमन कुमार ने भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीइओ को आवेदन देकर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है.
शिक्षिका ने कहा, मेरी आबरू खतरे में
अपने आवेदन में शिक्षिका ने कहा है कि शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मुझे अपने कार्यालय बुलाया और अश्लील हरकत करने लगा. डर से मैं बाहर निकलने लगी, तो वह मेरे साथ दुर्व्यवहार का प्रयास करने लगा. बाहर निकल कर मैंने अपने पति को फोन कर बुलाया. प्रधानाध्यापक मुझे देख लेने व झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी देने लगा. शिक्षिका ने अपने आवेदन में कहा है कि एेसे हालात में स्कूल में पढ़ाना मेरे लिए मुश्किल हो गया है. मेरी आबरू खतरे में है.
प्रधानाध्यापक ने ताला तोड़कर स्कूल खुलवाया : ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों द्वारा स्कूल में लगाये गये ताले को तोड़ कर स्कूल खुलवाया. वर्तमान और पूर्व प्रधानाध्यापक की लड़ाई के कारण शनिवार को भी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शुन्य रही.
कहते हैं बीइओ : इधर कहलगांव के बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया ने बताया कि मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक से फोन पर बात हुई है. स्कूल खुल गया है. हालांकि बच्चों की उपस्थिति नहीं हो पायी. फिलहाल मैं नगर पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर हूं. रविवार को विद्यालय में अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बैठक कर विवाद सुलझाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement