भागलपुर : जहां हर मोबाइल टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल तीन नये प्लान पेश कर रही है. इसमें दिल खोल के बोल (एसटीवी 349), ट्रिपल एस (एसटीवी 333) और नहले पर दहला (एसटीवी 395) ऑफर शामिल हैं. कंपनी ने अपने पुराने और सबसे लोकप्रिय प्लान एसटीवी 339 को भी संशोधित किया है. ये सभी स्पेशल प्लान 24 अप्रैल से लागू होंगे.
Advertisement
“333 में तीन जीबी थ्री-जी डाटा रोज
भागलपुर : जहां हर मोबाइल टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल तीन नये प्लान पेश कर रही है. इसमें दिल खोल के बोल (एसटीवी 349), ट्रिपल एस (एसटीवी 333) और नहले पर दहला (एसटीवी 395) ऑफर शामिल हैं. कंपनी ने अपने पुराने और सबसे लोकप्रिय प्लान एसटीवी 339 को भी संशोधित […]
दिल खोल के बोल एसटीवी 349
349 रुपये वाले दिल खोल के बोल प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग होम सर्किल में और 2 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा.
ट्रिपल एस एसटीवी 333
333 रुपये के ट्रिपल एस प्लान में तीन जीबी डाटा रोज मिलेगा और इसकी वैधता 90 दिनों की होगी. यानी, 90 दिनों में 270 जीबी डाटा मिलेगा.
नहले पर दहला एसटीवी 395
395 रुपये वाले नहले पर दहला प्लान की बात करें तो इसमें रोजाना दो जीबी डाटा, सेम नेटवर्क पर 3000 मिनट फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट फ्री कॉलिंग और इसकी वैधता 71 दिनों की होगी. फ्री कॉलिंग मिनट्स समाप्त होने के बाद 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग चार्ज लगेगा.
मोडिफाई एसटीवी 339
एसटीवी 339 के प्लान में पहले जहां दो जीबी थ्री-जी डाटा रोज मिलता था वहीं अब इस प्लान में तीन जीबी डाटा रोज मिलेगा. वॉयस कॉलिंग पहले जैसा ही रहेगा यानी बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर रोजाना 25 मिनट कॉलिंग फ्री रहेगा. इसके बाद 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से कॉलिंग रहेगी. प्लान की वैधता 28 दिन ही होगी.
एसटीवी 1498 : 365 दिन की वैधता के साथ अब मिलेगा 18 जीबी डाटा
बीएनएल ने 1,498 रुपये के प्लान को भी संशोधित किया है. इसमें पहले नौ जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान के तहत यूजर पूरे 18 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर पायेंगे. इसकी वैधता 365 दिनों की होगी. इसमें यूजर को मात्र चार रुपये प्रति दिन के हिसाब से फेसबुक व ह्वाट्स एेप ऑपरेट कर सकेंगे.
बदलाया टावर, मिलने लगी हाइ-स्पीड इंटरनेट पर ब्राॅउजिंग और डाउन लोडिंग
बीएसएनएल का जिले में लगभग 160 टू-जी और 70 थ्री-जी के बीटीएस (मोबाइल टावर) हैं, जिसमें 45 बीटीएस को नये टेक्नोलॉजी नॉरटेल, एरिस्कॉन व जेडटीइ के बीटीएस से सफलतापूर्वक बदल दिया है. इससे कम से कम पांच एमबीपीएस व अधिकतम 14 एमबीपीएस स्पीड तक डाटा डाउनलोडिंग और ब्राउजिंग की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. बाकी बचे बीटीएस को भी नये टेक्नोलॉजी के बीटीएस से बदलने की कवायद चल रही है.
प्रीपेड ग्राहकों के लिए अन्य टेलीकॉम आॅपरेटरों की तुलना में सबसे सस्ता और आकर्षक प्लान पेश किया है. इसके टक्कर में शायद ही कोई निजी टेलीकॉम आॅपरेटर का प्लान होगा. भागलपुर, नवगछिया, अमरपुर एवं सुलतानगंज में पुराने बीटीएस को नयी टेक्नोलॉजी से बदल दिया है, जिससे पांच से 14 एमबीपीएस तक स्पीड मिलने लगी है.
विवेकानंद तिवारी, पीआरओ, बीएसएनएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement