पहुंचे पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, कटावपीड़ितों को समझा कर हटाया
Advertisement
कटावपीड़ितों ने निजी जमीन पर बनायी झोपड़ी, हटायी गयी
पहुंचे पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, कटावपीड़ितों को समझा कर हटाया सुलतानगंज : नारायणपुर अंचल के कटाव प्रभावित लोगों ने नारायणपुर बहियार में परमानंद सिंह की निजी जमीन पर रातोंरात लगभग 70-80 झोंपड़ियां बना लीं. जमीन मालिक सुबह अपनी जमीन पर झोपड़ी बना देख भौंचक रह गये. इसकी शिकायत थाना में की. पुलिस ने सोमवार की […]
सुलतानगंज : नारायणपुर अंचल के कटाव प्रभावित लोगों ने नारायणपुर बहियार में परमानंद सिंह की निजी जमीन पर रातोंरात लगभग 70-80 झोंपड़ियां बना लीं. जमीन मालिक सुबह अपनी जमीन पर झोपड़ी बना देख भौंचक रह गये. इसकी शिकायत थाना में की. पुलिस ने सोमवार की दोपहर लोगों को वहां से हटाया. इधर सैकड़ों महिला-पुरुष कटाव पीड़ितों ने थाना पहुंच कर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. इंस्पेक्टर सह सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने निजी जमीन पर अचानक झोंपड़ी बनाने की जानकारी की. कटावपीड़ितों ने बताया कि उनलोगों ने सीओ को आवेदन दिया था.
इधर मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा, सहायक समाहर्ता सह सीओ भवेश मिश्रा, नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश सुलतानगंज थाना पहुंचे और कर कटावपीड़ितों की बात सुनीं. उन्हें तत्काल निजी जमीन से झोंपड़ियां हटाने को कहा गया. इसके बाद उनलोगों ने निजी जमीन से झोंपड़ियां हटा लीं. अधिकारियों ने कहा कि जिनके पास जमीन व मकान नहीं है, वे आधार कार्ड व राशन कार्ड की छाया प्रति लगा कर सुलतानगंज के सीओ को बुधवार को आवेदन दें. नारायणपुर सीओ से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement