भागलपुर: डीआरडीए सभागार में एसएसपी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग हुई. बैठक में सभी एसडीओ, इंस्पेक्टर व एसएचओ ने भाग लिया. बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. आदर्श आचार संहिता को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. एसएसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को एक सप्ताह के भीतर आर्म्स के सत्यापन का निर्देश दिया गया है.
जो लाइसेंसधारी आर्म्स का सत्यापन नहीं करायेंगे, उनका लाइसेंस रद्द होगा. नन बेलेबुल वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर थानेदारों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अवैध हथियार व शराब की बरामदगी को लेकर हर थानेदारों का टॉरगेट तय कर दिया गया है. एसडीपीओ इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि आर्म्स दुकानों का सत्यापन कर जल्द रिपोर्ट दें.
14 से 25 तक होगा आर्म्स का सत्यापन
14 से 25 मार्च तक हर थाने में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन होगा. इसके लिए डीएम-एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश जारी किया है. आर्म्स का सत्यापन नहीं करानेवालों का आर्म्स जब्त होगा.
अनुसंधान में एफएसएल की लें मदद
एसएसपी ने थानेदारों को कहा कि वारदात होने पर अगर जरूरत हो तो फोरेंसिक साइंस लेब्रोटरी की मदद ले. इससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी. सजा दिलाने में भी यह सहायक होगा.