सौरभ हत्याकांड. मृतक के दो साथी गिरफ्तार, घटना का हुआ खुलसा
Advertisement
चार दोस्तों ने ही कर दी थी हत्या
सौरभ हत्याकांड. मृतक के दो साथी गिरफ्तार, घटना का हुआ खुलसा शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रमजानीपुर पंचायत के विसनपुर गांव के सौरभ कुमार यादव (17) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसके चार साथियों ने ही उसकी हत्या की थी. कहलगांव : सौरभ यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चार […]
शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रमजानीपुर पंचायत के विसनपुर गांव के सौरभ कुमार यादव (17) की हत्या
का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसके चार साथियों ने ही उसकी हत्या की थी.
कहलगांव : सौरभ यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चार में से दो साथियों रंजीत यादव व दिवाकर यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सौरभ की हत्या करने की बात स्वीकारी. दोनों ने पुलिस के सामने हत्याकांड की पूरी कहानी बतायी. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसुआ और काता के अलावा तीन मोबाइल भी बरामद किये हैं. छह अप्रैल की देर रात विसनपुर मोड़ के समीप अरहर कटे खेत में सौरभ की हत्या की गयी थी.
देर रात स्टेशन पर उतरने वाली महिलाओं से छेड़खानी करते थे सौरभ और उसके साथी : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि विसनपुर गांव के सौरभ यादव और उसके दोस्त अखिलेश यादव, पंकज यादव, रंजीत यादव और एक अन्य का एक गिरोह था. ये लोग विक्रमशिला रेलवे स्टेशन पर देर रात को उतरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ सुसान जगह देख कर छेड़खानी करते थे.
तीन अप्रैल की रात एक लड़की से छेड़खानी, उसके जीजा से की थी मारपीट :
तीन अप्रैल की देर रात रामपुर निवासी अश्विनी कुमार अपनी साली के साथ विक्रमशिला रेलवे स्टेशन पर उतरा था. दोनों रामपुर की ओर जा रहे थे. सौरभ और उसके साथी रंजीत व दिवाकर उनके पीछे लग गये. रामसुंदर उच्च विद्यालय के पास सुनसान इलाके में लफंगों ने अश्विनी और उसकी साली पर हमला कर दिया. जीजा ने साली को बचाने की कोशिश की, तो तीनों लफंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. अश्विनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर लड़की भी बचाओ-बचाओ का शोर मचाने लगी. शोर से घबरा कर तीनों लफंगे भाग खड़े हुये. गंभीर रूप से घायल अश्विनी के सिर में 15 टांके पड़े थे.
क्यों की हत्या : साथियों को लगा, पहचाना गया है सौरभ
इस घटना के बाद सौरभ के दोनों साथियों को शक था अश्विनी ने सौरभ को पहचान लिया है. उन्हें लगा कि यदि अश्विनी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराता है, तो सौरभ गिरफ्तार हो जायेगा. पूछताछ में वह हमारा भी नाम बता देगा. इसलिए दिवाकर यादव व रंजीत यादव ने अपने गिरोह के दो साथियों अखिलेश यादव व पंकज यादव के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर साक्ष्य ही मिटा देने की योजना बनायी.
हत्या के बाद बहन के घर तीनपहाड़ भाग गया था रंजीत :
सौरभ की हत्या कर रंजीत अपनी बहन के घर तीनपहाड़ भाग गया था. पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया. वहीं दिवाकर को विसनपुर से ही गिरफ्तार किया गया. फरार दो साथियों पंकज व अखिलेश की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर लेने का दावा एसडीपीओ ने किया है. घाघर यादव के घर से हत्या में प्रयुक्त हंसुआ व काता भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से सौरभ का मोबाइल के अलावा तीन और भी मोबाइल बरामद किये गये हैं.
एक हजार कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद सुलझी गुत्थी : एसडीपीओ ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगभग एक हजार मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाला गया. इस अभियान में शिवनारायणपुर के थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा, पीरपैंती के थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, एएसआइ सुधीर कुमार, तकनीकी सेल के सौरभ कुमार भी शामिल थे.
छह अप्रैल की रात विसनपुर मोड़ के समीप खेत में की थी हत्या
तीन अप्रैल को भी एक लड़की से की थी छेड़खानी, उसके जीजा को पीट कर किया था घायल
साथियों को लगा पहचान लिया गया है सौरभ
पकड़े जाने पर पुलिस के सामने पोल न खोल दे, इसलिए कर दी हत्या
कैसे दिया घटना को अंजाम
घटना वाली रात यानी छह अप्रैल को चारों दोस्तों ने सौरभ को फोन कर विसनपुर मोड़ के पास बगीचे में बुलाया. वहां सभी ने मांस खाया और शराब पी. इस बीच अखिलेश यादव ने विक्रमशिला स्टेशन के पास ही नवनिर्मित रेलवे पुल पर काम करने वाले निजी गार्ड विसनपुर गांव के ही घाघर यादव से अरहर काटने की बात कह कर हंसुआ व काता मांग कर लाया. नशे की हालत में वे लोग किसी लड़की से बारी-बारी से फोन पर बात करने लगे. दिवाकर के फोन का बैलेंस खत्म हो गया, तो सौरभ अपने मोबाइल से लड़की से बात करने लगा. इसी दौराान चारों दोस्त सौरभ को विसनपुर मोड़ के समीप अरहर कटे खेत में ले गये. वहां हंसुआ और काता से उसपर आधा दर्जन बार प्रहार कर उसे मार डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement