Advertisement
बड़े नाले नहीं बने, रहता है जलजमाव
भागलपुर : किलाघाट, गोलाघाट गंगा किनारे व विश्वविद्यालय मार्ग के मध्य में वार्ड 17 स्थित है. वार्ड क्षेत्र में ही लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी व छात्राओं का हॉस्टल है. यहां मिलीजुली समस्या है. बोरिंग दुरुस्त नहीं होने से समय-समय पर वार्ड में पेयजल संकट गहराने से हाहाकार मच जाता है. वार्ड के मोहल्ले व गलियों में […]
भागलपुर : किलाघाट, गोलाघाट गंगा किनारे व विश्वविद्यालय मार्ग के मध्य में वार्ड 17 स्थित है. वार्ड क्षेत्र में ही लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी व छात्राओं का हॉस्टल है. यहां मिलीजुली समस्या है. बोरिंग दुरुस्त नहीं होने से समय-समय पर वार्ड में पेयजल संकट गहराने से हाहाकार मच जाता है. वार्ड के मोहल्ले व गलियों में नाली का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन बड़े नाला का निर्माण नहीं होने से सड़क कमजोर हो रही है. बरसात में जलजमाव की समस्या है.
चुनाव में इनकी निर्णायक भूमिका : वार्ड 17 में सबसे अधिक मुसलिम समुदाय के लोग रहते हैं. जो आबादी का 35 प्रतिशत है. मुसलिम में राइन बिरादरी सबसे अधिक संख्या में हैं. इसके बाद अंसारी व पठान की आबादी है. हिंदू समुदाय में कुर्मी 12 प्रतिशत, कुशवाहा पांच प्रतिशत, भूमिहार पांच प्रतिशत, ब्राह्मण दो प्रतिशत, मारवाड़ी एक प्रतिशत, कहार पांच प्रतिशत, पासी पांच प्रतिशत व महादलित दो प्रतिशत हैं.
विभिन्न मोहल्ले में अलग-अलग समस्याएं : वार्ड 17 में सबसे व्यवस्थित कॉलोनी विवेकानंद कॉलोनी है. यहां हर चीज की सुविधा है. फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से यहां मच्छरों का प्रकोप है. किलाघाट के निचले क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप रहता है. चार-पांच घर में पानी घुस जाता है. सोनवर्षा लेन के कुछ क्षेत्र में जलजमाव की समस्या है, तो लाल खां दरगाह लेन, गौहर जहां लेन, गुलाम रसूल लेन, सराय रोड में पेयजल संकट है.
किलाघाट मैदान में समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इससे यहां के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सरकारी नल पर पानी के लिए लाइन लगती है. अपर क्लिबलैंड रोड, विश्वविद्यालय रोड व सराय में बड़े नाला का पक्कीकरण नहीं होने से जलजमाव की समस्या है. लालबाग क्षेत्र में बरसात में सड़क पर नाला का पानी बहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement