पटना/भागलपुर : डाक विभाग बिहार सर्किल के नये चीफ पोस्ट मास्टर जनरल होंगे एमइ हक. वहीं अनिल कुमार पूर्वी परिक्षेत्र भागलपुर के पोस्ट मास्टर जनरल होंगे. डाक विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. एमइ हक फिलहाल मध्य प्रदेश सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल होने के साथ बिहार सर्किल के प्रभारी हैं, वहीं अनिल कुमार फिलहाल रांची के पोस्ट मास्टर जनरल हैं.
इसके पूर्व अनिल कुमार बिहार सर्किल में निदेशक (डाक व व्यवसाय) में अपनी सेवा दे चुके हैं. सर्किल सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारी सोमवार को पद ग्रहण करेंगे. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के आगमन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी उत्साह है. अधिकारी अपने-अपने काम को अपडेट करने में जुटे हैं.