सुलतानगंज : लगभग सौ घर आग से पूरी तरह जल कर नष्ट होने के बाद अग्नि पीड़ित भूखे-प्यासे कड़ी धूप में बेबस व लाचार दिख रहे थे. प्रशासन के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने पर अग्नि पीड़ितों का आक्रोश बढ़ रहा था. दोपहर लगभग एक बजे राहत की मांग को लेकर असरगंज-शाहकुंड रोड को प्रावि मधुसूदनपुर, नवटोलिया के बीच पीड़ितों ने जाम कर दिया. अग्नि पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान सीओ इधर से गये. रोका, तो नहीं रूके.
दो घंटा बीत गया, लेकिन अब तक कोई अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. जाम की सूचना पर सहायक समाहर्ता सह सीओ भवेश मिश्रा दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. अग्नि पीड़ितों को आश्वासन देने के बाद दोपहर 2:30 बजे जाम को हटाया गया. जाम के दौरान पीड़ितों व वाहन चालकों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. बाथ थाना पुलिस अग्नि पीड़ितों को शांत करने में जुटी थी. सहायक समाहर्ता सह सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि लगभग सौ घरों में आग लगी है. पॉलीथिन, चूड़ा,गुड़ का वितरण करवाया जा रहा है. तत्काल विद्यालय में राहत कैंप चलाया जायेगा. मेडिकल की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
अग्नि पीड़ितों को जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक कैंप में सारी सुविधा दी जायेगी. मृतक के परिजन को चार लाख की मुआवजा राशि दी जायेगी. दोपहर दो बजे के बाद सीओ के निर्देश पर गांव में एंबुलेंस की टीम पहुंची. अग्नि पीड़ित जख्मी को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की. इस अरविंद कुमार, मो मेराज, रामावतार मंडल,निर्मल मिश्र, हिमांशु पटेल, अश्विनी कुमार बंटी,नवोद यादव आदि पहुंच अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.