नृशंस. अमडंडा थाना क्षेत्र के मदारगंज चौक के पास बगीचे में मिला शव
Advertisement
रॉड व धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
नृशंस. अमडंडा थाना क्षेत्र के मदारगंज चौक के पास बगीचे में मिला शव सन्हौला : अमडंडा थाना क्षेत्र के मदारगंज चौक के पास बगीचा में रॉड व धारदार हथियार से प्रहार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह शौच के लिए बगीचा गये कुछ ग्रामीणों ने वहां शव देखा. इसकी सूचना […]
सन्हौला : अमडंडा थाना क्षेत्र के मदारगंज चौक के पास बगीचा में रॉड व धारदार हथियार से प्रहार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह शौच के लिए बगीचा गये कुछ ग्रामीणों ने वहां शव देखा. इसकी सूचना थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंच गये. शव की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के आमापुर निवासी दाउद मंडल के पुत्र हरिलाल मंडल के पुत्र (55) के रूप में हुई. उसके सिर पर रॉड से प्रहार किया गया है और शरीर के कई हिस्से में भी धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भाग़लपुर भेज दिया.
जमीन पर कब्जे के लिए हत्या की आशंका : बताया जाता है कि जमीन विवाद में हरिलाल की हत्या हुई है. मदारगंज गांव के पास ही उसकी पैतृक जमीन है. बताया जाता है कि उस जमीन पर अपराधियों की नजर थी. आशंका है कि जमीन पर कब्जे के लिए ही अपराधियों ने इसकी हत्या कर दी.
शुक्रवार की शाम मदारगंज चौक पर कुछ लोगों के साथ था : शुक्रवार की शाम को हरिलाल मंडल को कुछ लोगों के साथ मदारगंज चौक पर देखा गया था. कुछ लोगों ने उसे उन लोगों के साथ शराब पीते देखा था. आशंका है कि उन लोगों ने ही रात में उसकी हत्या कर शव बगीचे में फेंक दिया. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
मृतक की जमीन पर थी अपराधियों की नजर
हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, पिटाई
कहलगांव के छोटी आमापुर के लोगों ने हत्या के आरोप में विजय मंडल को पकड़कर उसकी जमकर ध्ुनाई कर दी. पिटाई से वह जख्मी हो गया. इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव में शोक का माहौल है.
कहते हैं एसडीपीओ कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि आमापुर निवासी विजय मंडल को ह्त्या के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. छानबीन की जा रही है. ह्त्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement