24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू: जलवायु परिवर्तन पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुरू, बोले वीसी संसाधनों के उपयोग की क्षमता बढ़ाना जरूरी

सबौर: जलवायु परिवर्तन पर शोध चल रहा है. बहुत जल्द इसका रोड मैप तैयार किया जायेगा. आने वाले समय के लिए जल, खाद्य एवं प्राकृतिक संसाधन की उपयोग क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय जलवायु परिवर्तन के नेशनल सेमिनार के अध्यक्षीय संबोधन में गुरुवार को […]

सबौर: जलवायु परिवर्तन पर शोध चल रहा है. बहुत जल्द इसका रोड मैप तैयार किया जायेगा. आने वाले समय के लिए जल, खाद्य एवं प्राकृतिक संसाधन की उपयोग क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है.

उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय जलवायु परिवर्तन के नेशनल सेमिनार के अध्यक्षीय संबोधन में गुरुवार को कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय जलवायु परिवर्तन पर शोध कर रहा है जिसे इस सेमिनार में विशेषज्ञों के बीच रखा जायेगा और आने वाले समय में इसके कुप्रभाव को कम करने की तरकीब पर विचार किया जायेगा.

मुख्य अतिथि राजमाता विजयराजे सिंधिया ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के कुलपति डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को प्राप्त करने के लिए भूमि की उत्पादकता बढ़ाने के साथ–साथ नवीनतम तकनीक जैसे कि साइट स्पेशिफिक मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, जैव प्रौद्योगिकी के सहयोग से जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव को रोका जा सकता है.

विशिष्ट अतिथि डाॅ एचसी वर्मा, डाॅ यशवंत सिंह परमार, उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश ने कहा कि बिहार में बहुत संभावनाएं हैं, परंतु किसानों को नवीनतम तकनीकी पहुंचाने की आवश्यकता है. महाराष्ट्र बारामती निजाम के निदेशक डाॅ एनपी सिंह ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए संरक्षित खेती पर जोर दिया. इंटरनेशनल इंडियन इकोलॉजिकल सोसाइटी धान अनुसंधान संस्थान लुधियाना के डॉ उमाशंकर सिंह के कहा कि इस क्षेत्र में आपसी सहयोग से और शोध करने की जरूरत है. कार्यक्रम को डॉ राज कुमार जाट, डॉ ए के धवन, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन सरिता नहपम ने किया. कार्यक्रम में सचिव सैयद सिराज मेंहदी, हिदायत उल्लाह मीर, सुवर्णा राय चौधरी , डॉ आर के सोहाने एपीआरओ डॉ रामदत्त आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें