भागलपुर : उत्तर-पूर्व, बंगाल में हो रही बारिश के कारण वहां से आयी ठंडी हवाओं ने भागलपुर में डेरा डाल दिया. इन हवाओं के कारण भागलपुर का मौसम शिमला-नैनीताल जैसा हो गया. सोमवार को भागलपुर जहां रिकार्ड गरमी में तपा वहीं मंगलवार को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो गया. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को मौसम कूल-कूल रहेगा तो गुरुवार से शनिवार तक भागलपुर में बारिश हो सकती है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम-अधिकतम तापमान में क्रमश: 4.1 व 5.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को दिन भर 10.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चलने के कारण मौसम दोपहर बाद से कूल-कूल हो गया.
Advertisement
उत्तर-पूर्व से आयी हवाएं, भागलपुर बना शिमला
भागलपुर : उत्तर-पूर्व, बंगाल में हो रही बारिश के कारण वहां से आयी ठंडी हवाओं ने भागलपुर में डेरा डाल दिया. इन हवाओं के कारण भागलपुर का मौसम शिमला-नैनीताल जैसा हो गया. सोमवार को भागलपुर जहां रिकार्ड गरमी में तपा वहीं मंगलवार को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो गया. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को मौसम […]
कल से हो सकती है बारिश. कृषि विश्वविद्यालय सबौर के माैसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आजकल पूर्वोत्तर राज्य समेत पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर रह-रहकर बारिश हो रही है. इसका असर भागलपुर के मौसम पर पड़ रहा है. उम्मीद है कि बुधवार को भी माैसम मंगलवार की तरह रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे तो दिन भर हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी. गुरुवार से शनिवार तक कहीं-कहीं हल्की फुहारे तक पड़ेगी.
बच्चे-बुजुर्गों का रखे ख्याल. दिन-रात के तापमान में तेजी से हो रहे गिरावट-चढ़ाव को लेकर चिकित्सकों ने लोगों को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं. सीनियर फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा बताते हैं कि उतार-चढ़ाव वाले मौसम में बच्चों को हल्के गरम कपड़े पहनाये. बुजुर्गों, शुगर व ह्रदय व अस्थमा के रोगियों को इस मौसम में सावधानी रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement