भागलपुर : बरारी हाउसिंग बोर्ड में आवास बोर्ड की जमीन पर बने 210 बिना आवंटन वाले फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया मई में शुरू हो जायेगी. बोर्ड के अनुसार विभाग द्वारा इस पर तेजी से काम हो रहा है. सब कुछ सही रहा तो अप्रैल में ही यह काम को शुरू किया जा सकता है. अगर विभाग बिना आवंटन वाले 210 फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया को शुरू करता है
तो शहर के बहुत लोगों को फ्लैट मिल पायेंगे. आवास बोर्ड भागलपुर के कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर ने बताया कि बिना आवंटन वाले फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया को लेकर विभाग तेजी से काम हो रहा है. इसके मई में भी शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभाग की जो प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के आधार पर इसका काम शुरू किया जायेगा. फ्लैट का चयन लॉटरी सिस्टम से होगा. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्णिया में आवास बोर्ड की जमीन पर से अतिक्रमण हटाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.