रख-रखाव के अभाव में हुई चोरी, अब बचे हैं छह उपकरण
Advertisement
सैंडिस के ओपन जिम से दो उपकरण गायब
रख-रखाव के अभाव में हुई चोरी, अब बचे हैं छह उपकरण होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने से सैंडिस मैदान के एक तरफ का गेट दिन में भी रहता है खुला भागलपुर : सैंडिस मैदान में शहर के पहले ओपन जिम का दो माह पहले स्मार्ट सिटी की योजना से निर्माण हुआ था. लेकिन उचित […]
होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने से सैंडिस मैदान के एक तरफ का गेट दिन में भी रहता है खुला
भागलपुर : सैंडिस मैदान में शहर के पहले ओपन जिम का दो माह पहले स्मार्ट सिटी की योजना से निर्माण हुआ था. लेकिन उचित रखरखाव का अभाव और केयर टेकर नहीं रहने के कारण जिम बदहाल होता जा रहा है.
जिम के आठ उपकरणों में से दो उपकरण गायब हो चुके हैं. अगर यहां केयर टेकर की तैनाती नहीं हुई, तो बचे छह उपकरण भी किसी दिन गायब हो सकते हैं. उपकरण गायब हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है. रविवार की दोपहर प्रभात खबर की टीम जब सैंडिस मैदान के ओपन जिम पहुंची, तो वहां सीमेंट से जमाये आठ में से दो उपकरण गायब मिले. वहां पर जिम कर रहे युवकाें ने बताया कि दो उपकरण कुछ दिनों से दिखायी नहीं दे रहे हैं.
बचे उपकरण भी कितने दिनों तक रह पायेंगे यह कोई नहीं कह सकता है. बता दें कि 10 लाख की लागत से बने इस जिम का उद्घाटन 23 फरवरी को हुआ था. लगभग एक माह में ही जिम के उपरकणों के नीचे का प्लास्टर उखड़ने लगा और उसका नट-बोल्ट हिलने लगा.
स्वास्थ्य लाभ के बदले करते हैं जोर आजमाइश
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सैंडिस कंपाउंड में जिम बनाने का उद्देश्य था कि सैंडिस में टहलनेवाले मजे के साथ टहलें और जिम में लगे उपकरणों का उपयोग व्यायाम करने और खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए करें. लेकिन यहां व्यायाम करने के लिए आनेवाले अधिकतर युवा यहां व्यायाम करने के बदले उपकरणों से जोर-आजमाइश करने लगते हैं. इसको देखनेवाला कोई नहीं है.
दो उपकरण जिम से गायब हैं, इस बारे में संवेदक से जानकारी ली जायेगी. इस जिम पर लोड अधिक हो गया है. इस जिम के बगल में एक और जिम का निर्माण कराया जायेेगा. सुबह और शाम में जिम पर अधिक लोड रहता है.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
न गार्ड न केयर टेकर की ही व्यवस्था : एक माह बीत गये लेकिन सैंडिस कंपाउंड में बनाये गये ओपेन जिम के लिए न तो स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से केयर टेकर बहाल किया गया, न ही जिला प्रशासन की ओर से किसी गार्ड की व्यवस्था हुई है. पिछले कुछ दिनों से होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने से स्थिति और खराब हो गयी. सैंडिस का एक मुख्य गेट जो हमेशा बंद रहता था, अभी खुला रहता है. इससे यहां चाेरी की आशंका बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement