24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेयरी कर्मी के घर लाखों की चोरी

मोजाहिदपुर के मिरजान दुर्गा मंदिर के पास घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर, कपड़े और बरतन उड़ाये मुजफ्फरपुर में सुधा डेयरी में काम करने वाले अशोक साह के घर उनके साढ़ू की बेटी की शादी है भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान दुर्गा मंदिर के पास डेयरी में काम करने वाले अशोक साह […]

मोजाहिदपुर के मिरजान दुर्गा मंदिर के पास घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर, कपड़े और बरतन उड़ाये

मुजफ्फरपुर में सुधा डेयरी में काम करने वाले अशोक साह के घर उनके साढ़ू की बेटी की शादी है
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान दुर्गा मंदिर के पास डेयरी में काम करने वाले अशोक साह के घर से लाखों की चोरी हो गयी. अशोक साह के साढ़ू की बेटी की शादी होने वाली है. शादी के लिए गहने, कपड़े और पीतल एवं स्टील के बरतन खरीद कर घर में रखा था जो चोर उड़ा ले गये. अशोक की पत्नी पुष्पा अपनी बहन के घर पिछले एक हफ्ते से थी. जब वापस लौटी तो देखा कि मेन गेट और घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और कुंडी निकाला हुआ था.
जब घर के अंदर गयी तो अलमीरा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर की ऐसी स्थिति देख पुष्पा ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. चोरी हुए सामान में लगभग एक लाख का सोने का गहना है, महंगे कपड़े, पीतल और स्टील के बरतन हैं.
पति मुजफ्फरपुर में कार्यरत, अकेली रहती है महिला. पुष्पा के पति अशोक मुजफ्फरपुर में सुधा डेयरी में कार्यरत हैं. पुष्पा का कहना है कि पिछले रविवार को उसकी बहन की तबीतय बिगड़ने की सूचना मिली तो वह अपनी बहन के यहां हंसडीहा चली गयी. उसका बेटा दिल्ली और बेटी देहरादून में रहती है. इसलिए वह घर पर अकेली थी.
घर में ताला बंद कर वह बहन के यहां गयी. शनिवार को वह वापस लौटी तो उसके पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी. पहले तो उसने सोचा कि उसे वे लोग अप्रैल फूल बना रहे हैं. जब वह अपने घर के मेन गेट पर पहुंची तो ताला टूटा हुआ देखा. पुष्पा परेशान हो गयी. उसकी बहन की बेटी मोनाली की शादी उसी के घर से होने वाली है इसलिए सारा सामान यहीं रखा था. शादी जून में होने वाली है. उसने बताया कि दिल्ली और कोलकाता से सारा सामान खरीद कर मंगवाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें