24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट रिफंड नहीं करने पर किया हंगामा

आक्रोश. छात्राें के कब्जा के बाद सुपर एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाये थे कई यात्री 10 यात्रियों ने फिर से कटाया टिकट भागलपुर : जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में शनिवार की रात परीक्षार्थियों के कब्जे के कारण तीन दर्जन से अधिक यात्री टिकट रहने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो पाये थे. बहुत से यात्रियों […]

आक्रोश. छात्राें के कब्जा के बाद सुपर एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाये थे कई यात्री

10 यात्रियों ने फिर से कटाया टिकट
भागलपुर : जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में शनिवार की रात परीक्षार्थियों के कब्जे के कारण तीन दर्जन से अधिक यात्री टिकट रहने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो पाये थे. बहुत से यात्रियों को देर रात जाने वाली सियालदल एक्सप्रेस से भेजा गया, लेकिन कुछ यात्री टिकट रिफंड की बात पर अड़ गये. उन्हें स्टेशन प्रबंधक रविवार की सुबह बुलाया था. जब यात्री सुबह 10 बजे स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि टिकट रिफंड नहीं किया जायेगा. ट्रेन के छूटने के बाद रिफंड का प्रावधान नहीं है. यह सुनते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. काफी देर तक स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद,
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीआइटी आरएन पासवान ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया कि आप लोग स्लीपर का टिकट कटा लें, हमलोग आपके टिकट काे कन्फर्म करा देंगे. इस पर लगभग दस यात्रियों ने फिर से टिकट कटा लिया. एक जवान ने उनके टिकट की फोटो कापी करा उसे स्टेशन प्रबंधक को दिया. फिर उसे एचओ कोटा के लिए मालदा भेजा गया. वहीं कई यात्री टिकट रिफंड की जिद पर अड़े रहे. जिससे वे टिकट नहीं कटा पाये. इस हंगामे को लेकर विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने आये यात्रियों में अफरा-तरफी का माहौल हो गया. स्टेशन प्रबंधक,आरपीएफ इंस्पेेक्टर और मुख्य यार्ड प्रबंधक की सूझबूझ से मामला शांत हुआ.
ट्रेन रोकने को ले पति-पत्नी को लिया हिरासत में
रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी. जब एक पति-पत्नी ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग कर दिया. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी यह ट्रेन अपने नियत समय 11:15 बजे खुलने वाली थी. चेन पुलिंग की खबर लगते ही जीआरपी पुलिस ने एक महिला और उसके पति को हिरासत में ले लिया और उनको थाना ले आयी. वहीं महिला और उसके पति का कहना था उसने कोई चेन पुलिंग नहीं किया है,हमलोग दिल्ली जा रहे थे. मो शराफत अली ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है. यहां भाभी के पास आया था. भाभी की जमीन हवाई अड्डा के पास है. वहीं शराफत की पत्नी रूखसार ने कहा कि शराफत जो मेरे शौहर हैं,
उनकी भाभी ने एक ही टिकट कटाया था. बाद में हमलोगों ने टिकट कटा लिया था. हमलोगों ने कोई गलती नहीं की है. थाना के बाहर दोनों के परिजन दोनों को छुड़ाने के लिए थाना में जवानों से फरियाद करने में लगे हुए थे. वहीं थाना में एक पुलिस ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में चेन पुलिंग किया था, इसीलिए हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें