24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवी हाथी के आगे वन विभाग का हर जतन बेकार

भागलपुर : तीन दिनों से हाथी का उपद्रव जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक जारी है. करीब आधे दर्जन से अधिक लोग हाथी की चपेट में आ घायल हो चुके हैं, तथा एक की मौत भी हो चुकी है. कई एकड़ फसल कुचली जा चुकी है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर […]

भागलपुर : तीन दिनों से हाथी का उपद्रव जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक जारी है. करीब आधे दर्जन से अधिक लोग हाथी की चपेट में आ घायल हो चुके हैं, तथा एक की मौत भी हो चुकी है. कई एकड़ फसल कुचली जा चुकी है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर लगाम कसने का प्रयास कर रही है, लेकिन विभाग का हर जतन व्यर्थ हो रहा है.

उपद्रवी हाथी सबसे पहले गोराडीह में आतंक मचाया. इसकी चपेट में दो लोग आये, जिनका इलाज मायागंज हॉस्पिटल में हुआ. इसके बाद हाथी जगदीशपुर प्रखंड में गुरुवार की शाम तक करीब आधा दर्जन लोगों को घायल व एक को मौत की नींद सुला दिया है. गुरुवार की शाम तक हाथी कहलगांव क्षेत्र के शिव नारायणपुर गांव में था. प्रमंडलीय वन पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार सिन्हा, आरसीसी पीके गुप्ता, रेंजर भागलपुर इस गांव में वन विभाग की टीम के साथ डेरा डाले थे. अधिकारियों के अनुसार विभाग का पूरा प्रयास है कि हाथी को झारखंड के जंगलों की तरफ भेज दिया जाये.

हाथी को पकड़ने बाकुड़ा से आयी है टीम: डीएफओ श्री सिन्हा के मुताबिक, उपद्रवी हाथी को पकड़ने के लिए बाकुड़ा से टीम मंगायी गयी है. टीम में 10 सदस्य है. टीम प्रयास कर रही है कि हाथी को झारखंड के जंगलों की तरफ भेज दिया जाये, इसलिए अभी तक उसे बेहोश करने का प्रयास नहीं किया है. टीम के पास बेहोश करने वाली मशीन है. उन्होंने कहा कि हाथी को मारने का अभी कोई प्लान नहीं है. यह विकल्प तब अपनाया जाता है, जब सारे जतन व्यर्थ हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें