भागलपुर : तीन दिनों से हाथी का उपद्रव जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक जारी है. करीब आधे दर्जन से अधिक लोग हाथी की चपेट में आ घायल हो चुके हैं, तथा एक की मौत भी हो चुकी है. कई एकड़ फसल कुचली जा चुकी है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर लगाम कसने का प्रयास कर रही है, लेकिन विभाग का हर जतन व्यर्थ हो रहा है.
उपद्रवी हाथी सबसे पहले गोराडीह में आतंक मचाया. इसकी चपेट में दो लोग आये, जिनका इलाज मायागंज हॉस्पिटल में हुआ. इसके बाद हाथी जगदीशपुर प्रखंड में गुरुवार की शाम तक करीब आधा दर्जन लोगों को घायल व एक को मौत की नींद सुला दिया है. गुरुवार की शाम तक हाथी कहलगांव क्षेत्र के शिव नारायणपुर गांव में था. प्रमंडलीय वन पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार सिन्हा, आरसीसी पीके गुप्ता, रेंजर भागलपुर इस गांव में वन विभाग की टीम के साथ डेरा डाले थे. अधिकारियों के अनुसार विभाग का पूरा प्रयास है कि हाथी को झारखंड के जंगलों की तरफ भेज दिया जाये.