28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विभागों के प्रधान लिपिकों से स्पष्टीकरण

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को डीआरडीए में समीक्षा के दौरान प्रधान लिपिक से लंबित केसों के बारे में पूछ रहे थे. इस दौरान गोपालपुर, पीरपैंती व नाथनगर अंचल के प्रधान लिपिक माकूल जवाब नहीं दे पाये. नाथनगर अंचल के प्रधान लिपिक से जब पूछा कि उच्च न्यायालय से संबंधित जो […]

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को डीआरडीए में समीक्षा के दौरान प्रधान लिपिक से लंबित केसों के बारे में पूछ रहे थे. इस दौरान गोपालपुर, पीरपैंती व नाथनगर अंचल के प्रधान लिपिक माकूल जवाब नहीं दे पाये. नाथनगर अंचल के प्रधान लिपिक से जब पूछा कि उच्च न्यायालय से संबंधित जो वाद पेंडिंग हैं. उसका वाद संख्या क्या है. इस पर प्रधान लिपिक चुप्पी साध गये. डीडीसी ने फटकार लगाते हुए कहा कि सीडब्लूजेसी नंबर नहीं बता पा रहे हैं.

आप लोग होमवर्क नहीं करते है और सीधे बैठक में चले आते हैं. आगे से ऐसे काम नहीं चलेगा. अगली बैठक में कार्रवाई करके रिपोर्ट लायेंगे. ऐसा नहीं हुआ तो गंभीर कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रधान लिपिक से विषय वाइज की जानकारी ली. सभी को अपने लंबित मामले में नोडल कार्यालय से कागजात उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता दरबार के आवेदन भी पेंडिंग है. यह तो अब बढ़ेगा नहीं. जैसे-जैसे इसका निबटारा होगा, यह कम होता जायेगा.

सिर्फ प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से आनेवाले जनता दरबार का ही मामला आगे आयेंगे. अनुपस्थित नवगछिया अनुमंडल, गोपालपुर अंचल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, बंदोबस्ती, नगर निगम, खेल विभाग, उप श्रम आयुक्त के प्रधान लिपिक के खिलाफ स्पष्टीकरण का आदेश हुआ.

डीडीसी ने कहा कि इंदिरा आवास में पैसा लेकर कई लाभुक ने निर्माण नहीं कराया है. ऐसे लाभुक पर नीलाम पत्र वाद दायर हैं. मगर इन नीलाम पत्र के बावजूद लाभुक गंभीर नहीं है. अब पैसा लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाया है, उनके खिलाफ वारंट जारी करें. नीलाम पदाधिकारी वारंट जारी करने की सूची तैयारी कर लें. नीलाम पत्र की संख्या 1499 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें