भागलपुर : होली में ड्राइ फ्रूट्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है़ इसके लिए बाजार में कई गिफ्ट सेट की बिक्री हो रही है़ इसमें काजू, किशमिश, अखरोट, केसर-मिश्री के अलावा हर्बल गुलाल भी है़ं इसे आप अपने सगे संबंधियों को भेंट स्वरूप भी दे सकते है़ं बाजार में ड्राइ फ्रूट्स सहित गिफ्ट 250- 2000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़ं इन गिफ्ट पैक में गुलाल के अलावा चॉकलेट, जूस आदि भी हैं.
Advertisement
ड्राइ फ्रूट्स और गिफ्ट पैक
भागलपुर : होली में ड्राइ फ्रूट्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है़ इसके लिए बाजार में कई गिफ्ट सेट की बिक्री हो रही है़ इसमें काजू, किशमिश, अखरोट, केसर-मिश्री के अलावा हर्बल गुलाल भी है़ं इसे आप अपने सगे संबंधियों को भेंट स्वरूप भी दे सकते है़ं बाजार में ड्राइ फ्रूट्स सहित गिफ्ट 250- 2000 […]
250 से 2000 रुपये के गिफ्ट पैक : बाजार में 250 से लेकर 2000 रुपये तक के ड्राइ फ्रूट्स गिफ्ट पैक बिक रहे है़ं होली के लिए स्पेशल गिफ्ट पैक तैयार किये गये है़ं इसमें रंग- गुलाल भी शामिल है़ं 250 रुपये वाले ड्राइ फ्रूट्स गिफ्ट पैक (300 ग्राम) में काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता के साथ हर्बल गुलाल है़ं 600 रुपये वाले पैकेट में पांच तरह के ड्राइ फ्रूट्स (आधा केजी) के साथ गुलाल और जूस भी है़ 2000 रुपये वाले पैक के साथ पांच प्रकार की उत्तम क्वालिटी के ड्राइ फ्रूट्स और देश विदेश के चुनिंदा चॉकलेट के पैकेट रहते है़ं
होली में ऑफर : होली के लिए स्पेशल ड्राइ फ्रूट्स 100, 250 और 500 ग्राम तक के फ्रेश पैकेट उपलब्ध है़ं चेरी, बेरीज, स्ट्राबेरी, किवी, पाइन एप्पल, ब्लैक करेंट भी स्पेशल मंगाये गये है़ं जूस में ऑरेंज, बेरिज, जामुन, लीची, अनार और मिक्सड जूस के भी पैकेट है़ं
पिचकारी
मिक्की माउस: 30-100
छोटा भीम: 50-250
मछली: 20-50
मोदी पिचकारी : 80-300
चाइनीज एयर गन : 250-1000
एके 47: 700-1000
डाेरे मोन : 200-300
मुखौटा
मोदी मुखौटा: 10-20
शेर: 05-10
हेयर विग
मलिंगा हेयर विग: 150-200
लेडिज हेयर विग : 150-220
कलर फूल विग :100-150
टोपी
महाराजा टोपी :30-50
लखनवी टोपी :10-20
मछली टोपी : 50-150
बैल सिर टोपी : 100-150
रंग अबीर
पुड़िया डब्बा : 20-30
सिल्वर गोल्डन : 50
क्रिकेट ब्रांड 150-200
हर्बल थ्री जी पिचकू : 50-100
हर्बल गुलाल विथ पांच रंग पैकेट : 150-200
सामान्य अबीर :10-15
स्पाइडर मैन
ड्रैकूला: 30-100
कृष : 40-100
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement