24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशी में सुबह से हो जाती शाम नाश्ता-पानी भी नसीब नहीं

कोर्ट में बंदियों का छलका दर्द, अदालत से लगायी गुहार पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में बंदियों ने की शिकायत लूट कांड के आरोपित शाहजहां व टैरा मंडल ने नाश्ता-पानी की रखी मांग भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश दीपांकर पांडेय की अदालत में मंगलवार को पेशी के लिए आये बंदियों का दर्द छलक […]

कोर्ट में बंदियों का छलका दर्द, अदालत से लगायी गुहार

पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में बंदियों ने की शिकायत
लूट कांड के आरोपित शाहजहां व टैरा मंडल ने नाश्ता-पानी की रखी मांग
भागलपुर : पंचम अपर सत्र न्यायाधीश दीपांकर पांडेय की अदालत में मंगलवार को पेशी के लिए आये बंदियों का दर्द छलक उठा. कोर्ट रूम में केसों की सुनवाई के बीच बंदी ने कहा कि हुजूर! हाजत में जो पानी पीने के लिए देते हैं, वह पीने लायक नहीं होता है. नाश्ता तो नसीब नहीं है. इस कारण पूरे दिन भूखे-प्यासे कोर्ट के हाजत से लेकर कोर्ट रूम तक नाश्ता-पानी के बगैर खड़ा रहते हैं.
कोर्ट रूम में अनीसाबाद (पटना) के अजय कुमार चौधरी से लूटपाट के आरोपित शाहजहां व टैरा मंडल की गुहार पर न्यायाधीश ने फौरन संज्ञान लिया. सेशन प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह को तलब कर निर्देश दिया कि बंदियों को हाजत में बिस्कुट व पानी दें. दिन भर बगैर खाये-पीये बंदियों को पेशी में परेशानी आयेगी. कोर्ट में बंदियों ने कहा कि जिला कारागार से सुबह आठ बजे नाश्ता करते हैं. वहां से अदालत में पेशी के लिए निकलते हैं. कारागार में खाना का समय सुबह 10 बजे का है, जिस वक्त वह पेशी को लेकर कोर्ट में रहते हैं.
दोपहर का भोजन नहीं करते हैं. पेशी को लेकर कोर्ट के हाजत में जो पानी बंदियों को देते हैं, वह पीने लायक नहीं होता है. घर वाले जो नाश्ता अपने साथ लेते हैं, वह कानूनी रूप से खाने के लिए नहीं मिलता है. पेशी के दौरान बंदी भूखे-प्यासे से बेचैन हो जाते हैं.
बंदियों को दें बिस्कुट-पानी
पंचम अपर सत्र न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि बंदी को दिन के समय बिस्कुट-पानी दें. जिससे उन्हें भूखे-प्यासे पेशी में नहीं रहना पड़े. इस बारे में सेशन प्रभारी रविंद्र कुमार जेल प्रशासन को निर्देश से अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें