30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कमेटी को अंधेरे में रख हमें फंसाने का प्रयास

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में प्रोग्रेसिव टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया है. इसमें सर्व सम्मति से डॉ विनोद कुमार को अध्यक्ष और शशि दिवाकर को सचिव बनाया गया है. संघ ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में विश्वविद्यालय में हुए 161 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में वर्तमान में चल रही […]

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में प्रोग्रेसिव टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया है. इसमें सर्व सम्मति से डॉ विनोद कुमार को अध्यक्ष और शशि दिवाकर को सचिव बनाया गया है. संघ ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में विश्वविद्यालय में हुए 161 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में वर्तमान में चल रही जांच को लेकर अखबारों में छपी खबरों का अध्ययन किया गया.

इसके बाद यह निष्कर्ष दिया गया कि कुछ सहायक प्राध्यापकों के पास नेट एवं पब्लिकेशन इत्यादि नहीं होने की बात सामने आयी. इस संबंध में संगठन ने उक्त लोगों से पूछने पर पाया गया कि उक्त सभी के पास उसकी मूल प्रति है. इस तथ्य से यह बात स्पष्ट होती है कि कहीं न कहीं जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी के दौरान कुछ कागजात गायब करते हुए प्रस्तुत ही नहीं किया गया और न ही उन प्राध्यापकों को अपना पक्ष रखने का मौका ही दिया गया. संगठन ने पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें