भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में नियुक्ति में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. सदर सर्किल इंस्पेक्टर इमानुल्लाह, सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी और एसएसपी के क्राइम रीडर को शामिल किया गया है. एसआइटी ने जांच में तेजी लाने के लिए जरूरी कागजात इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. शनिवार को सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बीएयू से महत्वपूर्ण कागजात जब्त कर डीएसपी मुख्यालय को सौंपा.
Advertisement
जांच को एसआइटी गठित बीएयू में नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में नियुक्ति में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. सदर सर्किल इंस्पेक्टर इमानुल्लाह, सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी और एसएसपी के क्राइम रीडर को शामिल किया गया है. एसआइटी […]
दोनों बोर्ड द्वारा दिये गये अंक को अलग किया गया
एसआइटी ने जांच में तेजी लाते हुए नियुक्ति के लिए बनी दोनों बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को दिये गये अंक को अलग कर लिया. अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट और इंटरव्यू में मिले उनके अंक को अलग कर जांच की जा रही है. इस तरह जांच करने से यह पता चल जायेगा कि सर्टिफिकेट के अाधार पर मिले अंक के साथ इंटरव्यू बोर्ड में छेड़छाड़ तो नहीं की गयी. दोनों के मार्क्स जोड़ कर मेरिट लिस्ट तैयार की गयी. मेरिट लिस्ट तैयार करने में भी गड़बड़ी हुई है. अभी तक की जांच में यह तो सामने आ चुका है कि गड़बड़ी में जिन बिंदुओं पर सवाल उठाये गये हैं वह सही हैं. अब इस गड़बड़ी में लोगों की भूमिका तय की जा रही है.
जल्द उजागर हो सकते हैं और नाम
बीएयू में नियुक्ति घोटाले की अभी तक की जांच में पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी की भूमिका स्पष्ट सामने आ चुकी है. इसकी जांच कर रही एसआइटी अब पूर्व कुलपति से पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार कर रही है. अभ्यर्थियों के कम अंक को बढ़ा देने, ज्यादा अंक को कम कर देने और गड़बड़ी कर नियुक्ति होने से लाभ लेने वालों के बारे में पूछा जाना तय है. पूर्व कुलपति के साथ इस घोटाले के लिए जो भी जिम्मेवार होंगे उनके नाम जल्दी ही उजागर होने की उम्मीद है.
विधायक डॉ मेवालाल से पूछताछ के लिए तैयार की जा रही प्रश्नावली
सबौर थानाध्यक्ष ने शनिवार को बीएयू जाकर महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement