24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की दो प्रेमिका से प्लेटफॉर्म पर भिड़ी पत्नी

भागलपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की तीन महिला के बीच भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जम कर मारपीट हुई. मारपीट में तीनों महिला के साथ आये उसके बच्चे और कुछ और महिलाओं को भी चोट आयी. हंगामा के बाद जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं को थाना लाया. महिला मालदा खातून […]

भागलपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की तीन महिला के बीच भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जम कर मारपीट हुई. मारपीट में तीनों महिला के साथ आये उसके बच्चे और कुछ और महिलाओं को भी चोट आयी. हंगामा के बाद जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं को थाना लाया. महिला मालदा खातून ने बताया कि वह अपने शौहर मो इरफान को अपनी बहन नजमा के साथ गांव के ही इशाद के मैजिक गाड़ी से विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ाने आयी थी.

उसी मैजिक में इशाद की पत्नी शबनम भी साथ थी. पति को छोड़ कर वापस लौटने लगी तो शबनम मेरे साथ मारपीट करने लगी. मेरे सिर में चोट आयी है. जबकि माजरा कुछ अलग ही था. शबनम ने बताया कि मालदा के साथ मेरे शौहर का दो साल से चक्कर चल रहा है. ये हमेशा मेरे घर आ जाती है. इसे जाना ही था, तो मेरे पति का ही गाड़ी मिला था क्या. इस दोनों ने मेरे साथ मारपीट भी की. ये दोनों का मेरे शौहर को दो साल से चक्कर चल रहा है. गांव में मेरे घर में हमेशा आ जाती है. मना करने पर भी नहीं मानती है.

तीनों महिलाओं को समझा कर उनके घर भेज दिया गया है. आपस में इस मामले को सुलझा लेने के लिए कहा है.
सुधीर कुमार सिंह, थाना प्रभारी जीआरपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें