गोपालपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर पोखरिया गांव तक 1600 मीटर कालीकरण व 200 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण इंटरजेन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 7.5 करोड़ की राशि से करायी जा रही है. सड़क पर दो पुलिया का निर्माण भी कंपनी द्वारा कराया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों पुलिया के निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है. पुरानी पुलिया की टूटी ईंट भी लगा दी गयी हैं. कार्यस्थल पर मौजूद कंपनी के जेइ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि
पुलिया का निर्माण मेरे समय में नहीं हुआ था. पुलिया में आयी दरार को ठीक करा दिया गया है. यह योजना वर्ष 2014 में स्वीकृत हुई थी. पिछले तीन-चार दिनों से विभागीय अभियंता की गैरमौजूदगी में ही कालीकरण का कार्य किया जा रहा है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कार्यस्थल पर बताया कि ठेकेदार ने पुलिया निर्माण में पुरानी और टूटी हुई ईंट लगा दी. इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से की गयी थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ. इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ई अशोक कुमार ने कहा कि सोमवार को पुलिया की जांच की जायेगी.