बिहपुर : बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूरब झंडापुर रेलवे ढाला के पास डाउन ट्रैक के बीच शुक्रवार की सुबह एक किशोरी का शव मिला. उसके हाथ-पैर कटे हुए थे. सूचना मिलने पर बिहपुर रेल थाना के थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद व आरपीएफ ओपी प्रभारी मन्नू तिवारी मौके पर पहंुचे. शव देखने आसपास के लोग भी पहुंच गये. शव के पास से पुलिस को एक टूटा मोबाइल मिला. उसका सिम निकाल कर पुलिस ने दूसरे मोबाइल में लगाकर उसमें सेव नंबर पर पुलिस ने बात की,
तो मृतका की पहचान झंडापुर निवासी कृषि सलाहकार अवधेश सिंह उर्फ कमल की पुत्री काजल भारती (15) के रूप में हुई. काजल झंडापुर हाइस्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. बताया जाता है कि काजल को पिता ने किसी बात पर गुरुवार की शाम को डांटा था, जिसके बाद वह घर से चली गयी थी. परिवारवालों ने देर रात तक उसकी तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिली.