27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में मलबा गिरना बंद, जेसीबी लेकर पहुंची कंपनी मजदूरों ने मानी गलती

कहा, ऐसा दोबारा नहीं होगा सुबह से ही लगे मजदूर, मलबे को पहुंच पथ के बगल मेें गिराया भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत के दौरान गंगा में मलबा गिराने के मामले में जिला प्रशासन ने पॉल्यूशन एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने […]

कहा, ऐसा दोबारा नहीं होगा

सुबह से ही लगे मजदूर, मलबे को पहुंच पथ के बगल मेें गिराया
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत के दौरान गंगा में मलबा गिराने के मामले में जिला प्रशासन ने पॉल्यूशन एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद कंपनी भी हरकत में आ गयी. विक्रमशिला पुल पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी, ट्रैक्टर व ट्रॉली लेकर पहुंचे और मलबा उठाना शुरू किया. कंपनी ने मजदूरों को किसी भी परिस्थिति में गंगा में मलबा गिराने से मना किया है.पर
मलबा गिरना बंद…
स्नान करने वालों ने प्रशासन व प्रभात-खबर का दिया धन्यवाद
बरारी पुल घाट पर स्नान करनेवाले और आसपास के लोग स्थिति में बदलाव हो जाने पर खुश थे. लोगों ने कहा कि चार-पांच दिनों से सड़क उखाड़ने के काम में लगे मजदूर गंगा नदी में मलबा गिरा रहे थे. लाेगों ने मना भी किया था, लेकिन ये लोग नहीं माने. बरारी शांति समिति के अजय सिंह, प्रदीप लाल यादव निराला, विजय झा, गोपाल यादव, मो शमीम आदि ने कहा कि प्रभात खबर के प्रयास से गंगा में मलबा गिराना बंद हुआ. लोगों को भी आगे आकर ऐसी गतिविधियों को रोकना चाहिए और प्रशासन को सूचित करना चाहिए.
पॉल्यूशन एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
गंगा में नहीं गिराया जायेगा एक भी कंकड़
विक्रमशिला सेतु की मरम्मत करा रही मुंबई की रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट कंपनी के मजदूरों ने गुरुवार को सड़क के मलबे को गंगा में नहीं गिरा कर पहुंच पथ के बगल में पड़े मलबे के पास गिराया. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर यह हुआ कि सुबह ही कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरों को हिदायत दी कि गंगा में थोड़ा भी मलबा नहीं गिराया जाये. बुधवार को गंगा में मलबा गिराये जाने के मामले में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी और जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि चोरी-छिपे मजदूरों ने गंगा नदी में मलबा गिरा दिया होगा.
अब एक कंकड़ भी गंगा में मजदूरों द्वारा नहीं गिराया जायेगा. गुरुवार को मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गयी. वहां काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि उन लोगों से बड़ी गलती हो गयी. अब ऐसी गलती कभी नहीं होगी. वहीं दोपहर 12 बजे एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर से मलबे को ले जाया जा रहा था.
प्रदूषण अधिनियम के तहत विक्रमशिला पुल से गंगा में मलबा गिराने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गंगा को प्रदूषित करने का यह मामला बेहद गंभीर है.
आदेश तितरमारे, डीएम
स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को साफ और सुंदर बनाने की योजना है. गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. गंगा में किसी भी तरह का मलबा और कचरा गिराने से रोका जायेगा. समाज के लोग इस बात की सूचना निगम और प्रशासन को जरूर दें.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें