21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी बाइपास के िलए रेलवे से मिली नाथनगर में आरओबी की मंजूरी

बाइपास को निर्धारित समय पर बनाने के दावे पर अबतक कायम है कार्य एजेंसी, काम पूरा होने में आठ माह रह गया है शेष भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ की लागत से बन रहे बाइपास निर्माण में अबतक जितनी अचड़नें थी, उसको दूर कर लिया गया है. केवल दोगच्छी में जंकशन निर्माण में बबूल का […]

बाइपास को निर्धारित समय पर बनाने के दावे पर अबतक कायम है कार्य एजेंसी, काम पूरा होने में आठ माह रह गया है शेष

भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ की लागत से बन रहे बाइपास निर्माण में अबतक जितनी अचड़नें थी, उसको दूर कर लिया गया है. केवल दोगच्छी में जंकशन निर्माण में बबूल का पेड़ बाधक बना है. इस अड़चन को भी अगले दो सप्ताह के अंदर दूर कर लिया जायेगा. निर्माण करा रही कार्य एजेंसी ने वन पर्यावरण विभाग, पटना को कागजात दुरुस्त कर भेज दिया है. फाइल जल्द ही रांची रीजनल ऑफिस को फॉरवर्ड होने की बात बतायी है. एनओसी मिलने के साथ जंकशन बनना शुरू हो जायेगा
इधर, इस्टर्न रेलवे, कोलकाता से नाथनगर में आरओबी निर्माण के लिए सीट पाइलिंग कराने का ऑर्डर मिल गया है. सीआरएस की भी मंजूरी मिल गयी है. ट्रैक धंसने की आशंका से काम शुरू नहीं हो सका है. हंसडीहा मार्ग (स्टेट हाइवे-19) के नजदीक बाइपास के लिए लगभग 115 मीटर जमीन अधिग्रहण मामले में जिलाधिकारी ने आदेश कर दिया है. कार्य एजेंसी के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में जमीन मालिक को भुगतान हो जायेगा. बाइपास के कब्जे में जमीन आ जायेगा.
तीन व्यक्तियों की जमीन है, उन्हें लगभग तीन लाख रुपये मिलना है. इस मद में पहले से ही पैसा पड़ा है. बाइपास एलाइनमेंट में बिजली का पोल तार हटाने का काम भी अगले सप्ताह से शुरू होगा. हालांकि यह काम पिछले तीन माह पहले शुरू हुआ था. मगर बीइडीसीपीएल के अधिकारियों की टालमटोल से यह बंद पड़ा था. कार्य एजेंसी के अनुसार बीइडीसीपीएल ने अलग से एक अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. बिजली का पोल-तार शिफ्टिंग पर लगभग 3.67 करोड़ खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें