भागलपुर : बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से 19 फरवरी को बाबा बूढ़ानाथ की निशान शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली जायेगी. इसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हाे चुकी है. चौथी बार हो रहे इस आयोजन में घोड़ा, भजन मंडली, भूत की झांकी समेत भगवान शंकर व बूढ़ानाथ की झांकी सजायी जायेगी. इसमें 1200 बूढ़ानाथ भक्त निशान लेकर शामिल होंगे. इसमें महिला-पुरुष दोनों की बराबर संख्या रहेगी. शोभायात्रा में इस बार गोड्डा, बांका, मुंगेर आदि क्षेत्र के भक्त भी शिरकत करेंगे.
शोभायात्रा सुबह सात बजे गोशाला परिसर से निकलेगी और स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, खरमनचक, दीपनगर होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर में पूरी होगी. श्रद्धालु संजय साह ने बताया कि इसी दिन शाम को खरमनचक स्थित गोकुल धाम में भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें इलाहाबाद के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसी दौरान शिव तांडव व नृत्य नाटिका का आयोजन होगा. आयोजन की सफलता के लिए डॉ रामरत्न शर्मा, मुन्नी झुनझुनवाला, नवल, योगेश शर्मा, संदीप जैन, सम्मी सरीन, अमित बाजोरिया, राजेश तुलसीयान, सागर व्यास, अंकित खेतान आदि लगे हुए हैं.