भागलपुर: प्रभात खबर के सौजन्य से देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों द्वारा शनिवार व रविवार को कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस इंटरनेशनल में शिक्षा मेला लगाया जायेगा. मेला के मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा होंगे. मेला में जानकारी लेने के लिए प्रवेश पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. बिहार व झारखंड के 10 जिलों में प्रभात खबर की ओर से इस मेला का आयोजन किया जा रहा है.
देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में प्रवेश व छात्र-छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में उनके भविष्य को लेकर विशेषज्ञों द्वारा कैरियर के विभिन्न आयाम के बारे में जानकारी दी जायेगी. मेला में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, प्रेसिडेंसी कॉलेज बेंगलुरु, ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, शेखवती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस राजस्थान, डॉ एकुमार इंस्ईट्यूट, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेट नोएडा व इलाहाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च गाजियाबाद, स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स नयी दिल्ली, श्रीमती टेक्नो इंस्टीट्यूशन, गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस दिल्ली एनसीआर, गुरुकुल विद्यापीठ पटियाला, गुरु कॉलेज, स्कायलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एंड इन स्मॉल फोंट ग्रेटर नाएडा, संस्कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एमआइटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा, बड्डी यूनिवर्सिटी बड्डी (चंडीगढ़), लुधियाना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ओम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनीसिएटिव्स, निलाइ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रांची शामिल होंगे.