कहलगांव : भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर बिहार पुल निगम द्वारा कराये जा रहे पुल मरम्मत कार्य को लेकर भागलपुर के एसएसपी के निर्देश के आलोक में कहलगांव के अनुमंडल दंडाधिकारी ने सभी भारी वाहन के मालिकों, चालकों तथा सर्वसाधारण को निर्देशित किया है कि आठ फरवरी से आगामी छह माह तक पीरपैंती,
कहलगांव व सन्हौला की ओर से भागलपुर जानेवाले सभी भारी वाहनों का परिचालन सुबह पांच से लेकर तीन बजे तक बंद रहेगा. अनुमंडल दंडाधिकारी ने इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि वह इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराये. वाहन मालिकों, छर्री व्यवसायियों तथा राजनैतिक पार्टियों के सदस्यों को इस बाबत सूचित करें. एसडीएम ने इस आदेश का अनुपालन सख्ती के साथ कराने का निर्देश दिया है.