24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद आया “20 मूल्य का स्टांप पेपर

भागलपुर : सरकारी व गैर सरकारी न्यायिक काम के लिए लोगों को अब 20 रुपये मूल्य का भी स्टांप पेपर मिलेगा. दो वर्ष पहले सरकार ने 20 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर की बिक्री को बंद कर दिया था. इस कारण बाजार में 10 रुपये के बाद सीधे 50 रुपये मूल्य का स्टांप पेपर बिकता […]

भागलपुर : सरकारी व गैर सरकारी न्यायिक काम के लिए लोगों को अब 20 रुपये मूल्य का भी स्टांप पेपर मिलेगा. दो वर्ष पहले सरकार ने 20 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर की बिक्री को बंद कर दिया था. इस कारण बाजार में 10 रुपये के बाद सीधे 50 रुपये मूल्य का स्टांप पेपर बिकता है. 20 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर के मिलने से 10 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर की आये दिन किल्लत की समस्या भी खत्म हो जायेगी. वहीं कई दिनों से 1000 रुपये मूल्य स्टांप पेपर का स्टाक खत्म हो गया था. यह भी स्टांप पेपर जिला को दे दिया गया, जो जल्द ही स्टांप पेपर वेंडर के माध्यम से मिलने लगेगा.

10 रुपये व 1000 रुपये के स्टांप की कालाबाजारी : न्यायिक परिसर व रजिस्ट्री कार्यालय में 10 रुपये व 1000 रुपये की इन दिनों कालाबाजारी हो रही है. 10 रुपये मूल्य का स्टांप पेपर 30 रुपये की दर से मिल रहा है. कई दिनों से 1000 रुपये मूल्य का स्टांप पेपर नहीं होने से वह 500 रुपये अतिरिक्त मूल्य पर मिल रहा है. इस मूल्य का स्टांप पेपर बांका से मंगा कर देने की बात कही जाती है.
स्टांप पेपर की कालाबाजारी पर लगाम जरूरी : अधिवक्ता संदीप झा ने कहा कि स्टांप पेपर की कालाबाजारी पर लगाम लगाना जरूरी है. पिछली तिथि के स्टांप पेपर पर धड़ल्ले से मनमाफिक पैसा लिया जाता है. कोषागार विभाग ने स्टांप पेपर के पुराने स्टॉक पंजी को जब्त कर लिया तो उन पंजी में दर्ज तिथि का स्टांप पेपर नहीं मिलने लगा है. अब पुरानी तिथि का स्टांप पेपर दूसरे जिलों से मंगाकर यहां बिक्री हो रहा है.
1000 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर की कमी हुई खत्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें