24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल : आज से पुरानी कीमत पर मिलेगा दोगुना डाटा

"291 के इंटरनेट प्लान पर यूजर को मिलेगा अब आठ जीबी डाटा भागलपुर : बीएसएनएल ने अपने थ्री-जी इंटरनेट प्लान के दामों में कटौती तो नहीं की है, मगर प्लान पर मिलने वाले डाटा को दोगुना से चौगुना तक देने का फैसला लिया है. इससे इंटरनेट यूजर को फायदा मिलेगा. बीएसएनएल के अनुसार 291 रुपये […]

"291 के इंटरनेट प्लान पर यूजर को मिलेगा अब आठ जीबी डाटा

भागलपुर : बीएसएनएल ने अपने थ्री-जी इंटरनेट प्लान के दामों में कटौती तो नहीं की है, मगर प्लान पर मिलने वाले डाटा को दोगुना से चौगुना तक देने का फैसला लिया है. इससे इंटरनेट यूजर को फायदा मिलेगा. बीएसएनएल के अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ आठ जीबी थ्री-जी डाटा मिलेगा. वहीं पहले इसमें दो-जीबी थ्री-जी डेटा था. वहीं 78 रपये के प्लान में दोगुना डेटा दो-जीबी थ्री-जी मिलेगा. पहले इसमें एक जीबी थी-जी डाटा मिलता था. यही नहीं अगर कोई यूजर 3099 रुपये का इंटरनेट प्लान लेता लेता है, तो 30 दिन की वैधता के साथ 20 जीबी थ्री-जी डाटा सहित लोकल व एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग व तीन हजार एसएमएस की सुविधा मिलेगी.
इंटरनेट प्लान की कीमत
और रिवाइज डाटा
कीमत पहले(डाटा) अब(डाटा) वैधता
78 रुपये 01 जीबी 02 जीबी 05
98 रुपये 650 एमबी 01 जीबी 14
155 रुपये 01 जीबी 02 जीबी 15
156 रुपये 02 जीबी 03 जीबी 10
198 रुपये 01 जीबी 03 जीबी 28
291 रुपये 2.2 जीबी 08 जीबी 28
444 रुपये 03 जीबी 08 जीबी 60
451 रुपये 02 जीबी 06 जीबी 60
80 बैलेंस 80बैलेंस
549 रुपये 10 जीबी 15 जीबी 30
561 रुपये 05 जीबी 11 जीबी 60
821 रुपये 06 जीबी 15 जीबी 60
बीएसएनएल प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इंटरनेट के पुराने रेट पर ही दोगुना और इससे ज्यादा डाटा देने का फैसला लिया है. इंटरनेट यूजर को फायदा होगा.
विवेकानंद तिवारी, पीआरओ, बीएसएनएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें