24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

नक्शा व डीपीआर तैयार स्टीमेट हो रहा तैयार फरवरी में टेंडर, मार्च से काम शुरू होगा भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के सामने स्थित भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण मार्च से शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी में भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए निगम ने एक करोड़ पचास लाख की […]

नक्शा व डीपीआर तैयार

स्टीमेट हो रहा तैयार
फरवरी में टेंडर, मार्च से काम शुरू होगा
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के सामने स्थित भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण मार्च से शुरू हो जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी में भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए निगम ने एक करोड़ पचास लाख की राशि स्वीकृत की है. विवि के इंजीनियर ने तालाब का नक्शा और डीपीआर भी तैयार कर दिया गया है. इस तालाब में क्या-क्या काम होंगे इसकी एक लिस्ट भी तैयार हो गयी है. स्मार्ट सिटी में निगम और विवि भैरवा तालाब को चमकायेगा.
इसके लिए डूडा के इंजीनियर ज्योति कुमार और निगम के जूनियर इंजीनियर विजेंद्र यादव ने इसके स्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया है. शनिवार को दोनों इंजीनियरों ने तालाब के एस्टिमेट बनाने को लेकर नाव से तालाब की लंबाई-चौड़ाई को देखा. तालाब की लंबाई 15 सौ फीट है. इसमें सौ फीट तालाब के भाग को मिट्टी से ढाल बना कर सीढ़ी का निर्माण किया जायेगा. बने नक्शे में कई तरह की बातों को ध्यान में रखा गया है. 15 परवरी तक एस्टिमेट को तैयार कर उसे टेंडर के लिए भेज दिया जायेगा. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद मार्च में इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा.
बोटिंग की भी होगी सुविधा : स्मार्ट सिटी में होगा सबसे बड़ा तालाब : स्मार्ट सिटी में यह तालाब सबसे बड़ा और खूबसूरत बनेगा. इस देखने के लिए शहर के अलावा अन्य जगहों के लोग आएं इसको ध्यान में रख कर इस तालाब को टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. वैसे निगम की इस तालाब को विकसित करने के लिए विवि के साथ मिलकर काम कर रहा है क्योंकि यह जमीन विवि की है.
विवि द्वारा नक्शा और डीपीआर तैयार कर लिया गया है. निगम द्वारा एस्टिमेट बनाया जा रहा है. विवि जल्द ही इसके लिए एनओसी दे देगा. टेंडर के बाद इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज हो जायेगी.
विनय कुमार यादव, नगर प्रबंधक, नगर निगम
दो फरवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी. इसमें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) का निर्णय लिया जायेगा. फिर नगर निगम को एनओसी दे दी जायेगी.
प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें