Advertisement
लिया संकल्प,अफवाहों का करेंगे मुकाबला
शांति समिति की बैठक में फिर एेसी गलती नहीं होने की बात लोगों ने कही बैठक में हबीबपुर इंस्पेेक्टर भी होंगे शामिल, हर 15 दिन में होगी बैठक भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबे पाेखर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को 26 जनवरी को प्रशासन द्वारा उठाने के बाद उत्पन्न माहौल और दूसरे दिन […]
शांति समिति की बैठक में फिर एेसी गलती नहीं होने की बात लोगों ने कही
बैठक में हबीबपुर इंस्पेेक्टर भी होंगे शामिल, हर 15 दिन में होगी बैठक
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबे पाेखर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को 26 जनवरी को प्रशासन द्वारा उठाने के बाद उत्पन्न माहौल और दूसरे दिन फैले अफवाहों को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी मतभेद की खायी रविवार को अपर समाहर्ता जय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में खत्म हुई. बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने एक साथ मिल कर संकल्प लिया कि अब हमारी एकता जैसे पहले थी उसी तरह रहेगी. मुट्ठी भर असामाजिक तत्व हमारी एकता तोड़ नहीं पायेंगे. अफवाह फैलानेवालों का दोनों पक्ष के लोग डट कर मुकाबला करेंगे.
शांति समिति की बैठक में नौ मोहल्ले में दोनों पक्ष के लोगों की एक शांति समिति का गठन किया गया. शांति समिति के सदस्य समाज में किसी भी मसले का हल निकालेंगे. निर्णय लिया गया कि इस पोेखर में चूंकि मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन होता है और अभी जो स्थिति हुई उससे विसर्जन के समय सभी को और चौकस रहना होगा. सोमवार को नयी गठित शांति समिति की बैठक होगी. बैठक में हबीबपुर इंस्पेक्टर भी शामिल होंगे. बैठक के पूर्व अंबे पोखर के आसपास के इलाके में शांति की बयार बहने लगी थी. बैठक में पोखर के सौंदर्यीकरण की भी बात हुई.
अब समाज की जिम्मेवारी आपकी. एडीएम जयशंकर प्रसाद नेे कहा कि अब गठित शांति समिति पर समाज की जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी का आपको निर्वहन करना है. अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वह समाज में ऐसा बन कर दिखाये जिस पर आप और समाज गर्व करे.
अफवाह पर नहीं दें ध्यान, डट कर करें मुकाबला : डीसीएलआर. शांति समिति की बैठक में डीसीएलआर सुबीर रंजन ने कहा कि आप समाज के लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अफवाह का डट कर मुकाबला करें. इस तरह की कोई भी सूचना मिले तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें. उन्होंने कहा कि छोटी सी बात समाज के लिए नासूर बन जाती है. दो से तीन बाद सरस्वती पूजा है. पूजा और विसर्जन के दिन आप लोगों को चौकस रहना होगा. अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. आप शांति समिति की बैठक हर 15 दिनों में करते रहेंगे तो यह ठीक रहेगा. सीटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले की सूचना तुरंत दें. शांति समिति की बैठक में केंद्रीय काली पूजा महासमिति के महासचिव चिरंजीवी यादव उर्फ धूरी यादव, ब्रजेश साह, प्रो सलाउद्दीन अहसन, वद्री खां, हबीबपुर पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य और उप मुखिया मो इफ्तेखार उर्फ टिंकू सहित दोनों पक्ष के लोग उपस्थित थे.
भागलपुर. शांति समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में अंबे पोखर के आसपास के मोहल्ले के दोनों पक्षों के लोगों से समिति का गठन किया गया. एडीएम जय शंकर प्रसाद की देखरेख में शांति समिति का गठन किया गया.
राबिया कॉलोनी : मो तजमुल हुैसन,डॉ एसएम अजहर हुसैन, मो शाहिद.
खीरीबांध पंचायत वार्ड मारूफचक : सुनील कुमार भगत,राकेश कुमार,उमेश दास.
हबीबपुर पश्चिम टोला वार्ड नंबर 4 : मो कामरान उर्फ गुड्डु,मो नाजीम खां उर्फ भोला,आफताब वारसी उर्फ मुन्ना
तकीचक : पवन साह, सुनील साह, रीतेश, प्रभाकर भारती.
बढ़ई टोला : हरि मोहन शर्मा,अनिल शर्मा, शुभ करण शर्मा
शालेपुर : संजय कुमार,चंदन सिंह.
करोरी बाजार : बबलु चौधरी, दीपक चौधरी, प्रकाश चौधरी, मो इफ्तेखार उर्फ टिंकु.
शिवाजी नगर कोयरी टोला वार्ड नंबर 10 : दशरथ मंडल, विनोद मंडल, सहदेव मंडल,संजय सिंह, राम कृपाल सिंह.
कासिम बाग वार्ड नंबर 14 : अमीत कुमार चौधरी, अरुण दास,पवन दास.
अम्बई वार्ड 14 : डोमन दास, दुखन चौधरी, मनोज दास, ब्रजेश कुमार कुशवाहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement