24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार फरक्का बराज मामले को आगे ले जायेगी

विधान सभा में जदूय के उप नेता श्याम रजक ने कहा कहा,शराबबंदी पूरे देश में होना चाहिए,महागंठबंधन की एकता बरकरार भागलपुर : बिहार में हर साल बाढ़ की विभीषिका का मुख्य कारण फरक्का बराज है. इस बराज को हटाने से ही बिहार में बाढ़ की विभीषिका पर अंकुश लग सकता है. यह बात रविवार को […]

विधान सभा में जदूय के उप नेता श्याम रजक ने कहा

कहा,शराबबंदी पूरे देश में होना चाहिए,महागंठबंधन की एकता बरकरार
भागलपुर : बिहार में हर साल बाढ़ की विभीषिका का मुख्य कारण फरक्का बराज है. इस बराज को हटाने से ही बिहार में बाढ़ की विभीषिका पर अंकुश लग सकता है. यह बात रविवार को भागलपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये विधानसभा में जदयू के उप नेता सह राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कही. परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री रजक ने कहा कि बिहार सरकार इस बराज मामले को आगे तक ले जायेगी, जब तक इसका कोई निदान नहीं निकल जाता. उन्होंने कहा कि जब फरक्का बराज नहीं था, तो बिहार में मछली का भंडारण था. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र के नमामि गंगे का क्या हश्र हो रहा है, आप भी देख रहे हैं.
गांव की परिकल्पना से शहर बन सकता है स्मार्ट. उप नेता ने स्मार्ट सिटी के बारे में कहा कि यह बहुत ही सुंदर योजना है. लेकिन स्मार्ट सिटी की वास्तविक सुंदरता तब होगी, जब हमारा गांव स्मार्ट होगा और गांव के लोगों को सभी मौलिक सुविधा शहर की तरह मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के हर प्रखंड के तीन पंचायत को स्मार्ट बनाने की योजना बनायी है और इसकी शुरुआत हो गयी है.
महागंठबंधन की एकता अटूट, कोई भ्रम न पाले. प्रकाश पर्व में पीएम और सीएम के एक मंच पर एक साथ देखे जाने और फिर से जदयू भाजपा के नजदीकियों की चर्चा पर श्याम रजक ने कहा कि जदयू-राजद का महागंठबंधन की एकता अटूट है. महागंठबंधन की एकता को लेकर कोई भ्रम न पाले. उन्होंने कहा कि भाजपा से जदयू जिन मुद्दों को लेकर अलग हुई थी, उसी मुद्दे पर पार्टी आज भी कायम है. मेयर दीपक भुवानियां ने उनका स्वागत किया. इस मौके उनके समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें