श्रीमद् देवी भागवत कथा व सुंदर कांड पर प्रवचन का समापन
Advertisement
प्रभु का जप-तप करने से चित्त होता है शुद्ध
श्रीमद् देवी भागवत कथा व सुंदर कांड पर प्रवचन का समापन भागलपुर : स्नान से शरीर शुद्ध होता है. प्रभु के जप-ध्यान से चित शुद्ध होता है. संसार में जीवाें काे सुख-दु:ख तो भोगना ही पड़ता है. उक्त बातें श्री माई धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु भगवती केशव महाराज ने रविवार को गोशाला में श्रीमद् देवी भागवत […]
भागलपुर : स्नान से शरीर शुद्ध होता है. प्रभु के जप-ध्यान से चित शुद्ध होता है. संसार में जीवाें काे सुख-दु:ख तो भोगना ही पड़ता है. उक्त बातें श्री माई धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु भगवती केशव महाराज ने रविवार को गोशाला में श्रीमद् देवी भागवत कथा व सुंदर कांड पर प्रवचन के समापन मौके पर कही. भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने सुंदर कांड पर प्रवचन करते हुए कहा कि भागलपुर मेरे लिए तीर्थ के समान है. एक बार चातुर्मास बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ था. हनुमान चालीसा पाठ करते समय, एक जगह अटक जाता. बार-बार पाठ करने के बाद सफल हुआ. आज जगद्गुरु के पद पर आसीन हूं.
अगला कार्यक्रम आठ से 14 जनवरी 2018 में संभव हो सकेगा. इसमें गोदान भी होगा एवं मां जगदंबा की विदाई भी होगी. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने कहा कि हम सब ने मंगलमयी माता की कथा नौ दिनों तक सुनी. मौके पर महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात, श्रवण बाजोरिया, शंकरलाल जैन, भवानंद पांडेय, आत्माराम झुनझुनवाला, डॉ जनार्दन प्रसाद साह, अरुण झुनझुनवाला, बबलू शर्मा, राजेश, बलवंत अग्रवाल, प्रभुदयाल टिबड़ेवाल, इंद्रजीत मंडल, अनिता सिंह, नीलू मिश्रा, गोपाल भारती गौड़ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement