27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदीपुर में किसान को गोली मारी

भागलपुर : लोदीपुर के पीपरा के रहने वाले किसान पवन सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बाइपास पर हुई. पवन सिंह को पीठ और हाथ में गोली लगी. घायल अवस्था में ही वह बाइक चलाते हुए सरमसपुर तक गया. वहां कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया और इलाज के लिए मायागंज […]

भागलपुर : लोदीपुर के पीपरा के रहने वाले किसान पवन सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बाइपास पर हुई. पवन सिंह को पीठ और हाथ में गोली लगी. घायल अवस्था में ही वह बाइक चलाते हुए सरमसपुर तक गया. वहां कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया और इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल लेकर आये. लोदीपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. एक गोली पवन सिंह के हाथ में फंसी हुई है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

बाइक खड़ी कर इंतजार कर रहे थे अपराधी : पवन सिंह ने बताया कि वह अपने गांव से खेती का काम खत्म कर बाइक से भागलपुर आ रहा था. बाइपास पर जाने के बाद किनारे खड़ी बाइक उसके आगे
लोदीपुर में किसान…
बढ़ते ही पीछे से चलने लगी. पवन ने बताया कि पीछे से आ रही बाइक की रफ्तार तेज थी. पवन ने उसे साइड देने के लिए अपनी बाइक धीमी कर दी. पीछे से आर रही बाइक के नजदीक आते ही पवन के पीठ में गोली मारी. पवन बाइक चलाते रहा. दूसरी गोली उसके दाहिने हाथ में मारी गयी. तब भी पवन ने बाइक नहीं रोकी. पवन का कहना है कि कुछ छह गोली उसपर चलायी गयी पर वह उसे नहीं लगी.
लाखों की जमीन फर्जी तरीके से बेचा जाना गोली मारने का कारण!: पवन सिंह को गोली मारे जाने के पीछे उसकी लाखों की जमीन को फर्जी तरीके से बेचा जाना बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पवन सिंह के मृतक भाई कुंवर सिंह की पत्नी की जगह किसी दूसरी महिला को पवन की भाभी बता कर उसके चेचेरे भतीजों ने लगभग आठ एकड़ जमीन किसी को बेच दी. 60 लाख से ज्यादा कीमत पर वह जमीन बेची गयी. इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर जमीन बेचने वाले पर केस भी दर्ज कराया गया. लोगों ने बताया कि पहले ही उस मामले में जमीन बेचने वाले को नोटिस दिया गया है. हालांकि पवन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
मायागंज में भरती
बाइपास पर मारी गोली, लोदीपुर के पीपरा के रहनेवाले हैं पवन सिंह
घटना की शुरुआती जांच में इसके पीछे पारिवारिक व व्यक्तिगत कारण सामने आ रहा है. जमीनी विवाद की बात भी सामने आयी है. जांच की जा रही है. घायल के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें