इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर तीन टैंक लेन रोड स्थित छोटी मसजिद के पास की घटना
Advertisement
व्यवसायी के घर दूसरी बार फेंका बम खाकी पर अपराध भारी
इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर तीन टैंक लेन रोड स्थित छोटी मसजिद के पास की घटना शाह मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं महताब आलम भागलपुर : नये शाल की शुरुआत हुई है और खाकी पर अपराधी भारी पड़ता दिख रहा है. नये साल के पहले महीने के कुछ दिनों के अंदर ही […]
शाह मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं महताब आलम
भागलपुर : नये शाल की शुरुआत हुई है और खाकी पर अपराधी भारी पड़ता दिख रहा है. नये साल के पहले महीने के कुछ दिनों के अंदर ही आपराधिक घटनाओं में
व्यवसायी के घर…
गुरुवार को एक संख्या और जुड़ गयी. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन टैंक लेन स्थित छोटी मसजिद के पास व्यवसायी महताब आलम के घर पर गुरुवार की शाम लगभग छह बजे अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. बम धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक लोगों ने उसकी आवाज सुनी.
व्यवसायी महताब आलम के घर पर तीन दिनों में बमबाजी की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले सोमवार की रात लगभग आठ बजे भी अपराधियों ने बम फेंका था. तीन दिनों में व्यवसायी के घर पर दूसरी बार बम से हमला होने से पूरे माेहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है. नौ जनवरी की घटना के बाद व्यवसायी ने इशाकचक थाने में मामला दर्ज कराया है. गुरुवार की घटना की सूचना इशाकचक पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची, बम के अवशेष इकट्ठा किये और व्यवसायी से पूछताछ कर लौट गयी.
पकड़ने के लिए लोग दौड़े पर भागने में सफल रहे अपराधी
महताब आलम की महताब इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शाह मार्केट में है. उन्होंने बताया कि घर पर बमबाजी की घटना की सूचना मिली तो वे दुकान से घर आये. उनके बेटे और पड़ोसियों ने बताया कि बम धमाका होने के बाद वे घर से निकले और इस घटना को अंजाम देनेवालों को पकड़ने के लिए दौड़े. उन्होंने यह भी बताया कि बम विस्फोट की घटना को अंजाम देकर अपराधी पैदल ही भागे. लोगों की कोशिश के बावजूद अपराधी भागने में सफल रहे. व्यवसायी का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इन घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा इसकी जानकारी कोई देने को तैयार नहीं है.
नये साल के 12 दिनों में हुई आपराधिक घटनाएं
एक जनवरी – मधुसूदनपुर के भीमकित्ता में चार अपराधियों ने आठ राउंड फायरिंग की थी
तीन जनवरी – आसानंदपुर में खानकाह हजरत पीर शाह बंदगी के सज्जादानशीं सैयद शाह गुलाम बंदगी के घर पर बम फेंका गया
सात जनवरी – सूजागंज में मास्टर टेलर्स की दुकान पर रात में बम फेंका गया, इस मामले में कुख्यात तनवीर का साथी पकड़ा गया
नये साल के…
नौ जनवरी – इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन टैंक लेन छोटी मस्जिद के पास व्यवसायी महताब आलम के घर पर बम फेंका
11 जनवरी – मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने 24 हजार की छिनतई की
11 जनवरी – विवि थाना क्षेत्र के नसरतखानी में आभूषण साफ करने के नाम पर दो महिलाओं के सोने का चेन ठगी कर भागे बदमाश
12 जनवरी – एक बार फिर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन टैंक लेन छोटी मस्जिद के पास व्यवसायी महताब आलम के घर पर बम फेंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement