भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल का अलग से वेबसाइट तैयार हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन इसे हाइटेक बनाने की दिशा में प्रयासरत है.
सप्ताह में पांच दिनों तक चलने वाले स्पेशल ओपीडी के मरीजों को नंबर लगाने के लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी. वे ऑनलाइन आवेदन दे कर अपना नंबर सुरक्षित करा सकते हैं. वर्तमान में सुबह के ओपीडी से 20 मरीजों को रेफर करने का नियम है. शाम में पांच मरीज खुद स्पेशल ओपीडी में चिकित्सकों से जांच करा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने वेबसाइट बनाने का जिम्मा एक निजी एजेंसी को दिया है. इस मामले में अस्पताल के वरीय चिकित्सकों से भी सलाह ली जा रही है. इसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा अस्पताल प्रबंधक चंद्रकांता को दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने बताया कि अधीक्षक अपने स्तर से इसे तैयार करा रहे हैं. इससे स्पेशल ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होगी, एवं मरीजों को भी हाइटेक व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इसके अलावा हमलोग इसके प्रचार-प्रसार के नये तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं.जल्द ही इस दिशा में भी कार्य किया जायेगा.