प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश व अन्य.
Advertisement
देशभर में शराबबंदी लागू करें पीएम : जयप्रकाश
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश व अन्य. सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में शराबबंदी लागू करें. सांसद बुधवार को स्थानीय डाक बंगला में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को बिहार में बनने वाली मानव शृंखला में राजद […]
सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में शराबबंदी लागू करें. सांसद बुधवार को स्थानीय डाक बंगला में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को बिहार में बनने वाली मानव शृंखला में राजद अहम भागीदारी निभायेगा. सांसद ने कहा कि नोटबंदी से देश में तबाही मची है.
बिहार में सात निश्चय पर तेजी से काम हो रहा है. सांसद ने घोरघट मजार पर चादरपोशी के बाद गनगनिया में सांसद निधि से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन व नगर परिषद के दुधैला में नाट्य कला परिषद का शिलान्यास किया. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख रामावतार मंडल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, जिला युवा राजद अध्यक्ष मो चांद आदि उपस्थित थे.
ट्रेन ठहराव को हो रही है पहल
सांसद ने कहा कि अकबरनगर में बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी व सुलतानगंज में नहीं रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मांग कर रहे हैं.
सुलतानगंज विकास संघर्ष समिति के संयोजक वीरेंद्र कुमार यादव ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग की. प्रमंडलीय युवा संघर्ष समिति के संयोजक प्रीतम कुमार यादव ने मुरारका कॉलेज में एमए व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने, हाइस्कूल में बेहतर पठन-पाठन के व्यवस्था करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement