27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव : 68.5 किलो गांजा जब्त, आठ तस्कर गिरफ्तार

कहलगांव-ईशीपुर-बाराहाट सड़क मार्ग पर हुई छापामारी ओड़िशा से झारखंड की सीमा होते हुए आ रहा था बिहार स्काॅर्पियो की सीट व टायर कवर में था गांजे का 44 पैकेट कहलगांव : कहलगांव एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार की आधी रात को 68.5 किलो गांजा की खेप लेकर चल रहे […]

कहलगांव-ईशीपुर-बाराहाट सड़क मार्ग पर हुई छापामारी

ओड़िशा से झारखंड की सीमा होते हुए आ रहा था बिहार
स्काॅर्पियो की सीट व टायर कवर में था गांजे का 44 पैकेट
कहलगांव : कहलगांव एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार की आधी रात को 68.5 किलो गांजा की खेप लेकर चल रहे स्काॅर्पियो को कहलगांव-ईशीपुर-बाराहट मार्ग पर नंदलालपुर के पास धर दबोचा. स्काॅर्पियो पर सवार दो पुरुष, तीन महिला तस्कर सहित स्काॅट कर रहे राजगंज गांव के मुख्य तस्कर मो इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के बयान पर मटिहानी (बेगूसराय) के स्काॅर्पियो मालिक अशोक राय को सोमवार के अल सुबह कहलगांव पुलिस गिरफ्तार कर कहलगांव लेकर आयी. तस्करों की निशानदेही पर
कहलगांव : 68.5 किलो…
पीरपैंती थाना के अंतर्गत शेरमारी बाजार से गांजा विक्रेता रमेश साह को डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपये बताया गया. गिरफ्तार तस्करों के पास से 10 हजार रुपये व चार मोबाइल बरामद किया गया.
छापामारी टीम देर शाम से ही थी चौकस
एसडीपीओ ने बताया कि ओड़िशा व झारखंड होते हुए बिहार बाॅर्डर ईशीपुर-बाराहट थाना प्रवेश करने की पल-पल सूचना मिल रही थी. स्काॅर्पियो के जमशेदपुर से चलने की सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार को गुप्त सूचना प्रेषित की गयी. निर्देश के बाद एक टीम गठित कर रविवार की देर शाम से ही झारखंड-बिहार बार्डर सहित कहलगांव-ईशीपुर बाराहाट सड़क मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी गयी. स्काॅर्पियो के कहलगांव पहुंचने की सुचना पर नंदलालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी की गयी. पुलिस के जवान छिप कर टोह लेने लगे. लगभग एक बजे रात को स्काॅर्पियो नंदलालपुर पहुंची और सभी तस्कर दबोच लिये गये.
स्काॅर्पियो में इन जगहों में छिपा था गांजा
ओड़िशा-झारखंड होते हुए बिहार की सीमा ईशीपुर-बाराहट के रास्ते कहलगांव के विभिन्न जगहों पर गांजे की आपूर्ति करते हुए भागलपुर आ रही स्काॅर्पियो में तीन जगहों पर गांजा के कुल 44 पैकेट छिपे थे. बीच वाली सीट के गद्दे व पीठिया के गद्दे सहित टायर कवर में गांजा छिपा था.
सभी गिरफ्तार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. गिरफ्तार तस्करों के बयान पर राजगंज गांव के कई अंतरराज्यीय गांजा तस्करों की भी शिनाख्त कर ली गयी है. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
रामानंद कुमार कौशल, एसडीपीओ, कहलगांव
ये हुए गिरफ्तार
मो इरफान (65), राजगंज, पीरपैंती. सदन यादव (32) चालक, सीतारामपुर, बेगूसराय. प्रमोद कुमार (28), सीतारामपुर, बेगूसराय. मोहिनी देवी (42), शेरपुर(बेगूसराय). सुंदरी देवी (50), बारहपुर, मोकामा. सोना देवी (26), पिपरिया, लक्खीसराय. अशोक राय (स्काॅर्पियो मालिक), मटिहानी, बेगूसराय. रमेश साह (गांजा विक्रेता),
शेरमारी बाजार, पीरपैंती
जब्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग चार लाख
बरामद गांजा व गिरफ्तार तस्कर के साथ पुलिस पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें